Advertisement
रांची : मोबाइल चोरी के आरोप में पुलिसकर्मी के दो पुत्र समेत चार नाबालिग हुए गिरफ्तार
अपनी जरूरतें पूरी करने और मौज-मस्ती के लिए करते थे चोरी रांची : लालपुर पुलिस ने मोबाइल चोरी के आरोप में महिला पुलिसकर्मी के दो पुत्र सहित चार नाबालिग को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी के 13 मोबाइल और उनकी निशानदेही पर 19 मोबाइल कुल 32 मोबाइल बरामद किये हैं. यह जानकारी गुरुवार […]
अपनी जरूरतें पूरी करने और मौज-मस्ती के लिए करते थे चोरी
रांची : लालपुर पुलिस ने मोबाइल चोरी के आरोप में महिला पुलिसकर्मी के दो पुत्र सहित चार नाबालिग को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी के 13 मोबाइल और उनकी निशानदेही पर 19 मोबाइल कुल 32 मोबाइल बरामद किये हैं. यह जानकारी गुरुवार को लालपुर थाना में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सिटी एसपी अमन कुमार ने दी. मौके पर लालपुर थाना प्रभारी रमोद कुमार सिंह भी थे. सिटी एसपी ने बताया कि 27 जून को लालपुर थाना के दारोगा को सूचना मिली थी कि लालपुर थाना क्षेत्र के मातृका आश्रम के निकट एक घर में कुछ बच्चे विभिन्न लॉज एवं घरों से मोबाइल चोरी कर रखते हैं और वर्तमान में सभी बच्चे उसी घर में हैं.
इस सूचना के बाद लालपुर थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम बनायी गयी. जब पुलिस वहां पहुंची, तब घर में चार नाबालिग लड़के मिले. वहां कोई भी अभिभावक नहीं था. इसके पुलिस ने कमरे और नाबालिगों की तलाशी ली. इस दौरान उनके पास से 13 मोबाइल बरामद किये गये. पूछने पर उन्होंने बताया गया कि विभिन्न हॉस्टल और फ्लैट से मोबाइल चोरी की गयी है. चारों मिल कर चोरी की घटना को अंजाम देते थे.
चोरी के बाद मोबाइल को फॉर्मेट कर व उनका कवर बदल कर अपने दोस्त, स्कूल के लड़कों और अपने परिचित को (मां और पिता की बीमारी का बहना बना कर) चार से पांच हजार में बेच देते थे. इसके बाद नाबालिगों की निशानदेही पर 19 मोबाइल विभिन्न जगहों से बरामद किये गये. बरामद सभी मोबाइल की कीमत पांच से छह लाख के बीच है. इसमें से एक मोबाइल की कीमत करीब 65 हजार है.
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार दो नाबालिग की मां वर्तमान में चतरा जिला बल में पदस्थापित है. उसके दोनों बेटे अपने साथ दो अन्य नाबालिग को रखते थे. वे अपनी जरूरत और मौज-मस्ती के लिए मोबाइल की चोरी करते थे. नाबालिगों ने चोरी के मोबाइल बेचने से मिले रुपये को मौज-मस्ती में उड़ा दिया. इसलिए उनके पास से रुपये बरामद नहीं हुए. चारों स्कूल में पढ़ने वाले छात्र हैं. इनमें से दो साधारण परिवार से हैं.
पूर्व में भी पुलिसकर्मी का पुत्र पकड़ा गया था
सिटी एसपी ने बताया कि मोबाइल चोरी के आरोप में पहले भी एक लालपुर थाना की पुलिस ने उक्त महिला पुलिसकर्मी के पुत्र को पकड़ा था.
तब उसके पास से चोरी का कोई मोबाइल बरामद नहीं हुआ था. इसलिए उसके खिलाफ पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी. इसकी जानकारी नाबालिग की मां को दी गयी थी. तब उसकी मां थाना आकर अपने बेटे को ले गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement