झारखंड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक प्रतियोगिता परीक्षा में छह का चयन

पिठोरिया : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित झारखंड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक (दारोगा) प्रतियोगिता परीक्षा में प्रेम मंजरी उच्च विद्यालय पिठोरिया के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया. विद्यालय से मैट्रिक पास सुषमा कुमारी (सत्र 2006), पंकज कुमार (सत्र 2007), अनुराधा कुमारी (सत्र 2008), विक्रम कुमार व हेमंत कुमार (सत्र 2010) मैट्रिक पास की. इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2018 8:49 AM

पिठोरिया : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित झारखंड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक (दारोगा) प्रतियोगिता परीक्षा में प्रेम मंजरी उच्च विद्यालय पिठोरिया के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया. विद्यालय से मैट्रिक पास सुषमा कुमारी (सत्र 2006), पंकज कुमार (सत्र 2007), अनुराधा कुमारी (सत्र 2008), विक्रम कुमार व हेमंत कुमार (सत्र 2010) मैट्रिक पास की. इसके अलावे प्रभाकर कुमार का भी नौवीं कक्षा तक पढ़ाई प्रेम मंजरी विद्यालय में हुई. सुषमा बालू गांव की रहनेवाली हैं.

जब वह आठवीं कक्षा में पढ़ती थी, उसी समय उनके पिता धनु राम का देहांत हो गया था. उनके दारोगा बनने में बड़े भाई श्याम सुंदर का मुख्य योगदान रहा. पंकज सुतियांबे गांव के रहनेवाले हैं, जबकि शेष चार पिठोरिया गांव के निवासी हैं. वहीं एक अन्य युवक संजय मुंडा (सुतियांबे) का भी चयन दारोगा के लिए हुआ है.

पिठोरिया क्षेत्र के इतिहास में पहली दफा एक साथ इतने लोगों की नौकरी होने से क्षेत्र के लोग बहुत खुश हैं. विद्यालय के संचालक संस्था पिठोरिया एजुकेशनल फाउंडेशन के निदेशक सुजीत कुमार केसरी, दीपक चौरसिया और शेखर कुमार ने चयनित लोगों को बधाई दी है. एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version