रांची : वेतन पुनरीक्षण के एरियर को लेकर समिति जल्द देगी रिपोर्ट
रांची : वर्ष 1997 के वेतन पुनरीक्षण के एरियर को लेकर लोकसभा की याचिका समिति रिपोर्ट देगी. इस रिपोर्ट के बाद ही केंद्र सरकार एरियर भुगतान पर फैसला लेगी. एचइसी एक्सक्यूटिव एंड सुपरवाइजर एसोसिएशन के महामंत्री योगेंद्र सिंह ने बताया कि एसोसिएशन के अध्यक्ष एसएन शुक्ला 27 जून को दिल्ली गये हैं. श्री शुक्ला समिति […]
रांची : वर्ष 1997 के वेतन पुनरीक्षण के एरियर को लेकर लोकसभा की याचिका समिति रिपोर्ट देगी. इस रिपोर्ट के बाद ही केंद्र सरकार एरियर भुगतान पर फैसला लेगी. एचइसी एक्सक्यूटिव एंड सुपरवाइजर एसोसिएशन के महामंत्री योगेंद्र सिंह ने बताया कि एसोसिएशन के अध्यक्ष एसएन शुक्ला 27 जून को दिल्ली गये हैं. श्री शुक्ला समिति के सदस्याें से मिलकर ज्ञापन सौपेंगे. योगेंद्र सिंह ने बताया कि एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल सांसदों से मिलने के लिए मानसून सत्र के दौरान दिल्ली जायेगा. उन्होंने कहा कि 14 सदस्यीय सांसदों की समिति है, जिसके अध्यक्ष भाजपा सांसद भगत सिंह कोश्यारी हैं.
इस कमेटी में भाजपा के अलावा कांग्रेस, सीपीएम, एडीएमके, बीजू जनता दल, टीएमसी, शिवसेना एवं समाजवादी पार्टी के सांसद सदस्य हैं. रांची के सांसद रामटहल चौधरी के अलावा ओम बिरला, डॉ के गोपाल, सीपी जोशी, जितेंद्र चौधरी, छेदी पासवान, कमलेश पासवान, अर्जुन चरण सेठी, दिनेश त्रिवेदी, धर्मेंद्र यादव शामिल हैं. श्री सिंह ने कहा कि जिन सदस्यों से एरियर के विषय में बातचीत हुई है, उन्होंने वास्तविकता को जानने के बाद सकारात्मक सहयोग का आश्वासन दिया है.
एचइसी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 30 को : एचइसी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 30 जून को एचइसी मुख्यालय में होगी. बैठक में एचइसी की वर्तमान स्थिति और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की जायेगी.