रांची : सूखे पेड़ की डाल गिरी, बाइक सवार जख्मी कोकर से रिम्स जानेवाली सड़क घंटे भर जाम
नगर निगम और वन िवभाग की लापरवाही से तिरिल रोड में हुआ हादसा रांची : कोकर शिवमंदिर से रिम्स जानेवाले तिरिल रोड में (बैंक कॉलोनी के पहले) एक सूखे पेड़ की बड़ी सी डाल गुरुवार शाम 5:30 बजे तेज हवा के कारण नीचे आ गिरी. वहां से गुजर रहे बाइक सवार उपेंद्र सिंह इस हादसे […]
नगर निगम और वन िवभाग की लापरवाही से तिरिल रोड में हुआ हादसा
रांची : कोकर शिवमंदिर से रिम्स जानेवाले तिरिल रोड में (बैंक कॉलोनी के पहले) एक सूखे पेड़ की बड़ी सी डाल गुरुवार शाम 5:30 बजे तेज हवा के कारण नीचे आ गिरी. वहां से गुजर रहे बाइक सवार उपेंद्र सिंह इस हादसे में जख्मी हो गये.
श्री सिंह प्रभात खबर के कर्मचारी हैं और वे हादसे के वक्त कार्यालय की ओर आ रहे थे. कोकर स्थित निरामया अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराने के बाद उन्हें राज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. उनकी रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आयी है. इसके अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में भी उन्हें गहरी चोटें लगी हैं.
सूखे पेड़ की टहनी उनके सिर पर गिरी. चूंकि उन्होंने हेलमेट पहन रखा था, लिए उनके सिर में हल्की चोट आयी है, जबकि हेलमेट पूरी तरह टूट गया है.
सूखे पेड़ की टहनी वहां पर लगे ट्रासंफरमर के तार के ऊपर अभी भी है. यदि पेड़ का टहनी ट्रांसफरमर व तार पर गिरी, तो 440 वोल्ट के तार होने के कारण बड़ा हादसा हो सकता है. हादसे के बाद सड़क करीब घंटे भर जाम रही. इससे रिम्स से कोकर की ओर और कोकर से रिम्स जानेवाले वाहनों को काफी परेशानी हुई.
कई बार पेड़ काटने का आग्रह कर चुके हैं स्थानीय लोग
इस सूखा पेड़ को काटने के लिए मुहल्ले के लोग काफी दिन पहले वन विभाग और नगर निगम को आवेदन दे चुके हैं. लेकिन, न तो वन विभाग और न ही नगर निगम के कान पर जूं रेंग रहा है. नतीजतन गुरुवार को बड़ा हादसा होते-होते बच गया. प्रभात खबर भी पूर्व में ही इस सूखे पेड़ से हादसा होने की आशंका जताते हुए तस्वीर और खबर छापकर आगाह कर चुका है.
इधर, देर शाम तक रोड पर गिरे टहनी को काट कर वहां से हटा दिया गया था. इसके बाद आवागमन शुरू हो था. गौरतलब है कि रिम्स जाने के लिए यह बाइपास रोड है. सिल्ली व टाटा रोड से रिम्स आनेवाले एंबुलेंस इधर से रिम्स जाते हैं. जाम से एंबुलेंस को भी लंबा रास्ता तय करना पड़ा, जिससे इमरजेंसी वाले मरीज को परेशानी हुई.
पास ही है डिप्टी मेयर का घर
नगर निगम के डिप्टी मेयर संजीव विजय वर्गीय का घर भी घटनास्थल से कुछ दूरी पर है. परिसीमन के पहले घटनास्थल वार्ड 10 में पड़ता था. वार्ड 10 से पार्षद के बाद ही श्री विजयवर्गीय डिप्टी मेयर बने थे, लेकिन उन्होंने भी अपने मुहल्ले के लोगाें के आवेदन पर कोई ध्यान नहीं दिया. अब वे दूसरी बार डिप्टी मेयर बन गये हैं, लेकिन अब भी इस समस्या पर उनका ध्यान नहीं है.
डाल गिरने से चूना भट्ठा फीडर से बिजली गुल
तिरिल रोड में सूखे पेड़ की डाल गिर जाने के कारण कोकर ग्रामीण सब स्टेशन के चूना भट्ठा फीडर से बिजली गुल हो गयी थी. विभाग के अधिकारी ने कहा कि पेड़ गिरने से शाम पांच से सात बजे तक बिजली गुल रही.
इस कारण रिम्स रोड, चूना भट्ठा, बिजली कॉलोनी सहित अन्य संबंधित इलाकों को बिजली नहीं मिली. वहीं, इस रोड में डीपी पर सूखा पेड़ अटका पड़ा हुआ है, जो कभी भी गिर सकता है. विभाग के अधिकारी ने कहा कि इसे जल्द हटा दिया जायेगा. पेड़ की डाल सटने से बिजली गुल : हरमू सब स्टेशन के अोल्ड हरमू फीडर से होमगार्ड अॉफिस के सामने 11 केवी लाइन में पेड़ की डाली सटने के कारण दोपहर 3.50 से शाम 7.45 बजे तक बिजली बंद रही.
इससे हरमू के कई इलाके, अरगोड़ा रोड, पुरण विहार, वसुंधरा सहित अन्य संबंधित इलाकों को बिजली नहीं मिली. वहीं, बारिश के कारण भी कई इलाकों को काफी देर तक बिजली नहीं मिल पायी थी.