RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद के लिए रांची से आयी बड़ी खबर, हाइकोर्ट ने जमानत अवधि फिर 6 सप्ताह बढ़ायी

रांची: अविभाजित बिहार में भ्रष्टाचार के सबसे बड़े मामले चारा घोटाला के तीन मामलों में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव को 14 अगस्त, 2018 तक जेल से बाहर रहने की छूट मिल गयी है. झारखंड हाइकोर्ट ने शुक्रवार को उनकी जमानत अवधि 6 सप्ताह बढ़ा दी. पिछले दिनों बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2018 12:30 PM

रांची: अविभाजित बिहार में भ्रष्टाचार के सबसे बड़े मामले चारा घोटाला के तीन मामलों में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव को 14 अगस्त, 2018 तक जेल से बाहर रहने की छूट मिल गयी है. झारखंड हाइकोर्ट ने शुक्रवार को उनकी जमानत अवधि 6 सप्ताह बढ़ा दी.

पिछले दिनों बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो की सुनवाई पर कोर्ट ने उनकी जमानत अवधि 3 जुलाई तक बढ़ा दी थी. शुक्रवार की सुबह जस्टिस अपरेश कुमार की अदालत ने लालू की याचिका पर सुनवाई की और स्वास्थ्य के आधार पर दी गयी उनकी याचिका को मंजूर कर लिया.

ज्ञात हो कि बीमारी की वजह से लालू यादव को 11 मई से 6 हफ्तों की बेल मिली थी. इसके बाद लालू यादव इलाज के लिए मुंबई और बेंगलुरु गये. इलाज के दौरान उनकी बड़ी बेटी मीसा, बेटे तेज प्रताप और बहू ऐश्वर्या हमेशा उनके साथ थे. इसके पहले लालू प्रसाद बड़े बेटे तेज प्रताप की शादी में शामिल होने के लिए एक सप्ताह के पैरोल पर बाहर आये थे.

Next Article

Exit mobile version