रांची : निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को बताये उनके अधिकार
रांची : झारखंड भवन निर्माण यूनियन के बैनर तले कंस्ट्रक्शन मजदूरों की आमसभा शुक्रवार को कांकेमें हुई. बैठक की अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष कमला कांत झा ने की. मौके पर श्री झा ने मजदूरों को अधिकारों से संबंधित जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन के अनुसार मर्यादापूर्ण काम के चार स्तंभ हैं. इनमें […]
रांची : झारखंड भवन निर्माण यूनियन के बैनर तले कंस्ट्रक्शन मजदूरों की आमसभा शुक्रवार को कांकेमें हुई. बैठक की अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष कमला कांत झा ने की. मौके पर श्री झा ने मजदूरों को अधिकारों से संबंधित जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन के अनुसार मर्यादापूर्ण काम के चार स्तंभ हैं. इनमें उत्पादक पूर्ण रोजगार, श्रम के मानक, सामाजिक संवाद, सामाजिक सुरक्षा शामिल हैं.
उन्होंने बताया कि उत्पादक पूर्ण रोजगार का मतलब है उत्पादन से पर्याप्त आय होना, ताकि कामगार अौर उनके आश्रित गरीबी रेखा से ऊपर के स्तर का उपभोग कर सकें. मर्यादापूर्ण मजदूरी का मतलब उस आय से है जिससे मजदूर व उनका परिवार स्वस्थ जीवन के लिए सभी मौलिक खर्च का वहन कर सके.
वर्तमान सामाजिक, राजनीतिक परिदृश्य में सभी कामगारों के अधिकारों को मजबूती देने के लिए तत्काल कार्रवाई की जरूरत है. मौके पर हीरा सिंह, मधुसूदन सिंह, संदीप श्रीवास्तव, दिनेश सोनी, सुमित सरकार, वसीम खान, बबलू, मासूम राजा सहित अन्य उपस्थित थे.