रांची : साइकोलॉजिस्ट बुलाकर दुष्कर्म पीड़ित युवती की करायी गयी काउंसलिंग : डीसी

रांची : खूंटी के कोचांग से अपहृत पांच युवतियों के साथ हुई गैंग रेप की घटना में पीड़ित एक युवती की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. वह घटना के बाद से काफी घबराई हुई है. उसकी हालत को देखते हुए रांची से साइकोलॉजिस्ट की एक टीम को बुलाकर युवती की काउंसलिंग करायी गयी. यह जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2018 1:39 AM
रांची : खूंटी के कोचांग से अपहृत पांच युवतियों के साथ हुई गैंग रेप की घटना में पीड़ित एक युवती की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. वह घटना के बाद से काफी घबराई हुई है. उसकी हालत को देखते हुए रांची से साइकोलॉजिस्ट की एक टीम को बुलाकर युवती की काउंसलिंग करायी गयी. यह जानकारी शुक्रवार को खूंटी डीसी सूरज कुमार ने दी.
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन पीड़ित युवती और महिलाओं को हरसंभव मदद कर रही है. डीसी ने यह पूछे जाने पर कि गैंग रेप पीड़ित युवती और महिलाओं के बारे में उनके घरवालों तक को सूचना नहीं दी जा रही है. इस सवाल के जवाब में डीसी ने बताया कि मामले में पीड़ित कुछ युवती अपने घर वालों को अपने बारे में सूचना नहीं देना चाहती है. उनके अनुरोध पर ही उनके घर वालों को इसकी जानकारी नहीं दी गयी है.
डीसी से यह पूछे जाने पर कि खूंटी के विभिन्न पत्थलगड़ी वाले गांवों में स्कूल भवन सहित अन्य स्थानों पर आपत्तिजनक बातें पत्थलगड़ी समर्थकों द्वारा लिखी गयी है.
उन्हें मिटाने या हटाने या काम क्यों शुरू नहीं हुआ है. इस सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि जल्द ही रंगरोगन का काम और आपत्तिजनक लिखी गयी बातों को मिटाने का काम शुरू किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version