रांची : थानों के भवन व नये थाने बनाने पर जोर
रांची : प्रदेश के वैसे थाने जिनका खुद का भवन नहीं है, वैसे थानों के भवन निर्माण कराये जाने को लेकर पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी से सूची तलब की है. शुक्रवार को एडीजी अभियान आरके मल्लिक ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सभी जिलों के एसपी को निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने एसपी […]
रांची : प्रदेश के वैसे थाने जिनका खुद का भवन नहीं है, वैसे थानों के भवन निर्माण कराये जाने को लेकर पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी से सूची तलब की है.
शुक्रवार को एडीजी अभियान आरके मल्लिक ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सभी जिलों के एसपी को निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने एसपी को यह भी बताने को कहा कि उनके क्षेत्र में जहां पर थानों को अधिसूचित किया जाना है, उसका भी प्रस्ताव दें.
कांफ्रेंसिंग के दौरान कुछ जिलों से यह बात भी सामने आयी कि कई थाना ऐसे हैं जहां पर भवन का निर्माण आवश्यक है, लेकिन जमीन की उपलब्धता नहीं है. इस मामले में भी सरकार के स्तर पर मामले का निपटारा कराने की बात कही गयी़