रांची : यात्रियों को दी बॉयो टॉयलेट की जानकारी

रांची : हटिया स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर बायो टॉयलेट का उद्घाटन डीआरएम विजय कुमार गुप्ता की उपस्थिति में एक यात्री साहिल कौसर ने किया. बायो टॉयलेट का भारतीय रेल की स्वच्छता में बहुत बड़ा योगदान है. बायो टॉयलेट में बैक्टीरिया मानव मल को पानी एवं गैस में बदल देता है. बायो टाॅयलेट के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2018 1:43 AM
रांची : हटिया स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर बायो टॉयलेट का उद्घाटन डीआरएम विजय कुमार गुप्ता की उपस्थिति में एक यात्री साहिल कौसर ने किया. बायो टॉयलेट का भारतीय रेल की स्वच्छता में बहुत बड़ा योगदान है. बायो टॉयलेट में बैक्टीरिया मानव मल को पानी एवं गैस में बदल देता है.
बायो टाॅयलेट के उपयोग से पर्यावरण स्वच्छ रहता है. रेलवे यात्री को बायो टॉयलेट के उपयोग के बारे में जानकारी नहीं रहने के कारण वॉटर बोतल, गुटखा, पाउच, पॉलिथीन आदि टॉइलेट में डाल देते हैं, जिससे बायो टॉयलेट जाम हो जाता है. इस अवसर पर बायो टॉयलेट के माॅडल के माध्यम से रेलवे यात्री को इसके बारे में जागरूक करने एवं उपयोग करने के तरीकों को बताया गया है.
माॅडल यांत्रिक विभाग के कर्मचारी कुमार शैलेंद्र सिंह, नुरुल हसन अंसारी, डी मुरली मोहन, शांत कुमार राय ने बनाया है. सभी कर्मियों को डीआरएम ने पुरस्कृत किया. इस अवसर पर एडीआरएम विजय कुमार, सीनियर डीसीएम अवनीश कुमार, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता एसके मंडल, सीडीओ बलराम साहू उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version