रांची : नाबालिग के साथ तीन दिनों से कर रहा था दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

रांची/पिस्कानगड़ी : नगड़ी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. मामला बांध टोली का है. दुष्कर्म का आरोपी बांध टोली निवासी रंजीत महली को नगड़ी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में युवती के बयान पर नगड़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2018 3:48 AM
रांची/पिस्कानगड़ी : नगड़ी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. मामला बांध टोली का है. दुष्कर्म का आरोपी बांध टोली निवासी रंजीत महली को नगड़ी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में युवती के बयान पर नगड़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
बांध टोली निवासी रंजीत महली सिसई निवासी एक किशोरी के साथ पिछले तीन दिनों से दुष्कर्म कर रहा था. ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना नगड़ी पुलिस को दी गयी. उसके बाद नगड़ी पुलिस ने रंजीत के घर पर छापेमारी कर युवती को कब्जे में लिया और मेडिकल जांच के लिए उसे अस्पताल भेजा.
जानकारी के अनुसार सिसई की एक किशोरी को बांध टोली निवासी रंजीत महली ने कुछ दिन पहले काम करने के लिए हैदराबाद और दिल्ली के प्लेसमेंट एजेंसी में भेजा था़
काम करने के बाद जब उक्त युवती को पैसे नहीं मिले, तो उसने रंजीत से पैसा दिलाने की बात कही. इसी दौरान रंजीत दिल्ली जाकर लड़की को अपने साथ वापस नगड़ी ले आया और अपने घर में रखा. इस दौरान उसने लगातार तीन दिनों तक किशोरी से दुष्कर्म किया. इस बीच आसपास के लोगों को कुछ गलत होने की सूचना मिली और लोगों ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दे दी और रंजीत पकड़ा गया.
इधर, डीएसपी मुख्यालय टू विजय कुमार सिंह भी मेडिकल जांच के दौरान सदर अस्पताल पहुंचे और नाबालिग से बात की़ उसके बाद नगड़ी थाना के पुलिस पदाधिकारी ने उसका बयान लिया और प्राथमिकी दर्ज की गयी़ इधर नाबालिग के साथ दुष्कर्म की जानकारी मिलने पर कांग्रेसी नेता अालोक दुबे सदर अस्पताल पहुंचे और युवती से आरोपी के संबंध मेें जानकारी ली़

Next Article

Exit mobile version