रांची : लालू प्रसाद को राहत, औपबंधिक जमानत की अवधि छह सप्ताह बढ़ी, अगली सुनवाई 10 अगस्त को
रांची : हाइकोर्ट ने चारा घाेटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद की आैपबंधिक जमानत की अवधि छह सप्ताह के लिए बढ़ा दी है. इसकी गणना तीन जुलाई से की जायेगी. जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 10 अगस्त की तिथि निर्धारित की. लालू प्रसाद की ओर से सुप्रीम कोर्ट के वरीय […]
रांची : हाइकोर्ट ने चारा घाेटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद की आैपबंधिक जमानत की अवधि छह सप्ताह के लिए बढ़ा दी है. इसकी गणना तीन जुलाई से की जायेगी. जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 10 अगस्त की तिथि निर्धारित की. लालू प्रसाद की ओर से सुप्रीम कोर्ट के वरीय अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने पक्ष रखा.
उनका साथ अधिवक्ता प्रभात कुमार ने दिया. कहा गया कि लालू एशियन हर्ट सेंटर, मुबंई में भर्ती हैं. 24 जून को उनका ऑपरेशन हुआ है. ठीक होने में तीन माह लगेगा. हृदय, किडनी, ब्लड शूगर, ब्लड प्रेशर, डिप्रेशन सहित 15 गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं.
इसलिए चार माह तक आैपबंधिक जमानत बढ़ायी जाये. सीबीआइ के अधिवक्ता राजीव सिन्हा ने इसका विरोध किया. अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद आैपबंधिक जमानत की अवधि छह सप्ताह के लिए बढ़ा दी.