रांची : 5 उग्रवादियों के साथ सत्यानंद भोक्ता का बेटा देर रात कांके रोड के हॉट लिप्स होटल से गिरफ्तार
रांची : नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) की टीम ने शुक्रवार रात करीब 10.30 बजे कांके रोड से टीपीसी के इनामी उग्रवादी बिंदु गंझू के चालक सहित कुल पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. उग्रवादियों के साथ राज्य के पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता का बेटा भी था. पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार किया है. बताया जाता […]
रांची : नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) की टीम ने शुक्रवार रात करीब 10.30 बजे कांके रोड से टीपीसी के इनामी उग्रवादी बिंदु गंझू के चालक सहित कुल पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. उग्रवादियों के साथ राज्य के पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता का बेटा भी था. पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि सभी होटल हॉट लिप्स में खा-पी रहे थे. पैसे की उगाही करने रांची आये थे. सूचना मिलने के बाद एनआइए की टीम के सदस्य होटल पहुंचे. छापेमारी कर सभी छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया. एनआइए सभी से पूछताछ कर रही है.
गिरफ्तार उग्रवादियों को साथ लेकर एनआइए की टीम ने देर रात अलबर्ट एक्का चौक के पास छापेमारी भी की. कुछ अन्य जगहों पर भी छापेमारी चल रही है. बिंदु गंझू की संपत्ति जब्त करने के लिए चतरा स्थित उसके घर पर एनआइए ने पूर्व में नोटिस भी भेजा था.