जल, जंगल, जमीन किसी के लिए नारा होगा लेकिन यह हमारे लिए अमानत है : रघुवर दास
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि गरीब, आदिवासी, अनुसूचित जाति, पिछड़ा, शोषित वर्ग के युवा खुद किसी से कम नहीं हैं. अपने मेहनत, लगन और ईमानदारी से काम करके ही हम बड़ा बन सकते हैं. राज्य सरकार हर कदम पर आपके साथ है. उन्होंने कहा कि झारखंड के युवा उद्यमी है. आगे बढ़ने […]
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि गरीब, आदिवासी, अनुसूचित जाति, पिछड़ा, शोषित वर्ग के युवा खुद किसी से कम नहीं हैं. अपने मेहनत, लगन और ईमानदारी से काम करके ही हम बड़ा बन सकते हैं. राज्य सरकार हर कदम पर आपके साथ है. उन्होंने कहा कि झारखंड के युवा उद्यमी है. आगे बढ़ने के लिए जीवन में रिस्क लेना पड़ता है.
उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए भगवान बिरसा मुंडा, सिदो-कान्हू ने अपना सर्वस्व बलिदान किया है. ऐसे ही वीर सपूतों की मदद से आज हमारा देश आजाद है. हम सब को देश के लिए कुछ करने का अवसर मिला है. इसलिये जीवन में सपना बड़ा देखिए. दुनिया की कोई ताकत आपको सफल होने से नहीं रोक सकती.
रघुवर दास ने कहा कि कुछ लोग आदिवासियों को आगे बढ़ने से रोकना चाहते हैं लेकिन सरकार उनके मंसूबे कामयाब नहीं होने देगी. जल, जंगल, जमीन किसी के लिए नारा होगा, लेकिन यह हमारे लिए अमानत है, हमें इसे बचाना है. हम गरीब के विकास के लिए कार्य करेंगे. मेरा संकल्प है गरीब के जीवन में बदलाव लाना, झारखण्ड से गरीबी मिटाना है.
उन्होंने कहा कि हम, आप मिलकर एक नये झारखण्ड का निर्माण कर रहे हैं. झारखंड को पीछे ले जाने वाले और नुकसान पहुंचाने वालों से युवा पीढ़ी सावधान रहे. राज्य किसी एक का नहीं, अपनी जिम्मेदारी निभायें ताकि झारखंड देश-दुनिया का सिरमौर बन सके. सरकार आपको सहयोग देना चाहते हैं ताकि आप आगे बढ़ें.
मुख्यमंत्री शनिवार को रांची में आयोजित ट्राइबल डेवलेपमेंट मीट का उदघाटन करने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासी बहुत सीधे सरल होते हैं और कुछ लोग उनका फायदा उठा रहे हैं. आदिवासियों के नाम पर चल रही राजनीति बंद होनी चाहिए. अब सिर्फ विकास की राजनीति होगी, आदिवासियों के विकास की राजनीति होगी.
कार्यक्रम में पद्मश्री मुकुंद नायक, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील कुमार बर्णवाल, उद्योग सचिव विनय कुमार चौबे, ट्राइबल इंडियन चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष खेलाराम मुर्मू, दलित इंडियन चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के पूर्वी क्षेत्र के अध्यक्ष श्री राजेंद्र जिवासिया समेत अन्य लोग उपस्थित थे.