रांची : झारखंड के किसान को खेती के लिए विश्वस्तरीय एक्सपोजर मिले इसलिए उन्हें 23 जुलाई से 28 जुलाई 2018 तक इजराइल भ्रमण पर भेजा जा रहा है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस बाबत कृषि मंत्रालय को निदेश दिया था कि वे राज्य के प्रत्येक जिले से एक-एक किसान का चयन करें.
मुख्यमंत्री ने कहा कि इजरायल आज कम से कम जल संसाधन का उपयोग कर बेहतर से बेहतर कृषि उत्पादन देने के लिए विश्व विख्यात है. यह तकनीक झारखंड में किस प्रकार कारगर हो तथा किसानों का दृष्टि बोध कैसे विस्तृत हो सके यही उद्देश्य है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि विशेषज्ञ एवं वैज्ञानिकों के भ्रमण से अधिक महत्वपूर्ण किसानों का भ्रमण है.
उन्होंने कहा कि किसान लंबी अवधि में अपने अनुभवों से जो सीखते हैं उन्हें ही व्यवहार में लाते हैं इसलिए किसानों को ही भ्रमण पर भेजे जाने का निर्णय लिया गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह किसान जब लौटकर आयेंगे तो यह हमारे मास्टर ट्रेनर/अनुभवी होंगे जो अपने जिले के अन्य किसानों को भी अपने अनुभव के बारे में बतायेंगे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन किसानों को ड्रिप और स्प्रिंकलर सिंचाई व्यवस्था के बारे में विशेष रूप से जानकारी दी जायेगी और यह इजराइल के खेतों में इसके उपयोग को भी देखेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा ड्राई जोन में बेहतर सिंचाई व्यवस्था से किस प्रकार कृषि उत्पादन में वृद्धि हो सकती है यह भी देखने जानने और समझने का मौका उन्हें मिलेगा.
ये किसान जायेंगे इजराइल
किसानों के दल में रांची से सुखदेव उराव, गुमला से रंजीत प्रसाद, सिमडेगा से नमन टोपनो, लोहरदगा से राज किशोर महतो, पूर्वी सिंहभूम से श्रीमंत मिश्रा, पश्चिमी सिंहभूम से पंकज कुमार गोंड, सरायकेला से राधा कृष्ण केवट, लातेहार से राजेंद्र यादव, दुमका से जयप्रकाश मंडल, जामताड़ा से निताई मंडल, साहिबगंज से नीरज हेंब्रम, पाकुड़ से अभिनव किशोर, खूंटी से रामानंद साहू, गढ़वा से सतीश कुमार तिवारी, पलामू से रंजीत कुमार सिंह, हजारीबाग से फुलेश्वर महतो, रामगढ़ से रचया महतो, धनबाद से अब्दुल कयूम अंसारी, चतरा से मोहन प्रजापति, कोडरमा से लक्ष्मण यादव, गिरिडीह से संतोष कुमार वर्मा, बोकारो से विक्रम कुमार, देवघर से वकील प्रसाद यादव और गोड्डा से प्रीतम कुमार यात्रा दल में शामिल होंगे.
इजराइल दूतावास ने 20-25 किसानों का दल तैयार करने का किया था अनुरोध
कृषि सचिव पूजा सिंघल ने बताया कि इजराइल दूतावास के द्वारा 20 से 25 किसानों का दल तैयार करने का अनुरोध किया गया था. इस को ध्यान में रखते हुए एक-एक किसान प्रत्येक जिले से लिये गये हैं. इन किसानों का चयन जिले के उपायुक्तों ने किया है.
पूजा सिंघल ने बताया कि इस यात्रा कार्यक्रम में कृषि मंत्री तथा कृषि विभाग के अधिकारियों का एक दल के साथ होगा जो इजरायल की सरकार के साथ बेहतर प्रशिक्षण एवं भविष्य के एक्सपोजर विजिट को लेकर उच्च स्तरीय वार्ता करेगा. वार्ता में इजरायल द्वारा झारखंड में किये जा रहे निवेश और अन्य तकनीकी मदद पर भी चर्चा होगी.
किसानों के समूह का नेतृत्व कृषि मंत्री रणधीर सिंह करेंगे. साथ में कृषि सचिव पूजा सिंघल कृषि निदेशक रमेश घोलप, विजय सिंह तथा 24 किसानों का दल होगा. वित्त तथा विदेश मंत्रालय से इस बाबत क्लीयरेंस लिये जाने की कार्यवाही की जा रही है.