रांची : तृतीय प्रस्तुति सम्मेलन कमेटी (टीएसपीसी) के दो उग्रवादियों को शुक्रवार की रात गिरफ्तार करने के बाद एनआइए (नेशनल इंवेस्टिगेटिव एजेंसी) ने शनिवार को उग्रवादी मुनेश गंझू व विनोद कुमार गंझू को कोर्ट में पेश किया़ कोर्ट ने मामले में सुनवाई के बाद दोनों उग्रवादियों को एनआइए के आग्रह पर पांच दिनों का रिमांड दिया़ एनआइए के विशेष न्यायाधीश नवनीत कुमार की अदालत में उग्रवादियों की पेशी के बाद उनसे पूछताछ के लिए एनआइए ने 10 दिनों की रिमांड पर लेने की अनुमति अदालत से मांगी़
सुनवाई के दौरान अधिवक्ता नित्यानंद सिंह ने दस दिनों के रिमांड का विरोध किया़ अदालत को बताया कि इतने दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ की आवश्यकता नहीं है़ अदालत ने सुनवाई करते हुए दोनों नक्सलियों को पूछताछ के लिए पांच दिनों के रिमांड पर देने की अनुमति दे दी़ मुनेश को एनआइए की टीम ने चतरा के सर्किट हाउस से, जबकि विनोद कुमार गंझू को रांची के कांके रोड स्थित हॉटलिप्स रेस्टोरेंट से शुक्रवार देर रात खाना खाते समय गिरफ्तार किया था़
दोनों को पूछताछ के बाद फिर अदालत में पेश किया जायेगा़ अदालत में दोनों को पांच जुलाई को पेश करने की तिथि निर्धारित की है़ उग्रवादियों पर लेवी वसूलने व रंगदारी सहित अन्य मामले में संलिप्त होने का आरोप है़ मामले को लेकर चतरा जिले के टंडवा थाने में पूर्व में ही प्राथमिकी दर्ज की गयी थी़