रांची : पुंदाग पुलिस ने शनिवार को पंचवटी प्लाजा के पास से सम्राट गिरोह के नाम पर कपड़ा व्यवसायी से रंगदारी मांगने के आरोप में तीन युवक संतोष कुमार, उज्जवल केसरी और अंकित तिवारी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से रंगदारी मांगने में प्रयुक्त मोबाइल भी बरामद किया है. उनके पास से एक स्कूटी भी बरामद की गयी है. इसी स्कूटी में सवार होकर तीनों कपड़ा व्यवसायी शहनवाज से पंचवटी प्लाजा के पास रंगदारी लेने पहुंचे थे. पुलिस के अनुसार व्यवसायी मूल रूप से कर्रा गोविंदपुर के रहनेवाले हैं. वह वर्तमान में इलाही नगर में किराये के मकान में रहते है. उनकी कपड़े की एक दुकान दीपा टोली में है.
सम्राट गिरोह के नाम पर व्यवसायी से 50 हजार रंगदारी मांगी गयी थी. रंगदारी नहीं देने पर दुकान में बैठने वाले छोटे भाई को गोली मारने की धमकी दी गयी थी. इसके साथ ही रंगदारी की रकम के लिए उन्हें शनिवार को पंचवटी प्लाजा के पास बुलाया गया था. घटना को लेकर व्यवसायी ने शुक्रवार को पुंदाग ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उन्होंने यह भी बताया कि वह पहले गाविंदपुर बाजार में कपड़ा की दुकान लगाते थे. तब भी उनसे सम्राट गिरोह के नाम पर कुछ लोग एक बार 15 हजार, दूसरी बार 25 हजार और एक बार 30 हजार रुपये ले चुके हैं.