शुक्ला कॉलोनी, हिनू में किराये के मकान में रहता है परिवार
Advertisement
हटिया स्टेशन पर ट्रेन से कट कर बैंककर्मी की मौत
शुक्ला कॉलोनी, हिनू में किराये के मकान में रहता है परिवार सिकंदराबाद-दरभंगा ट्रेन से कट कर हुई मौत रांची : हटिया स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर शनिवार की अहले सुबह बैंक कर्मी रिचर्ड डुंगडुंग (50 वर्ष) की लाश मिली. वह छत्तीसगढ़ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (शक्ति ब्रांच) में बतौर डिप्टी मैनेजर कार्यरत थे. उनका […]
सिकंदराबाद-दरभंगा ट्रेन से कट कर हुई मौत
रांची : हटिया स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर शनिवार की अहले सुबह बैंक कर्मी रिचर्ड डुंगडुंग (50 वर्ष) की लाश मिली. वह छत्तीसगढ़ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (शक्ति ब्रांच) में बतौर डिप्टी मैनेजर कार्यरत थे. उनका पैतृक आवास सिमडेगा जिला के तमड़ा गांव में है. इस बाबत रिचर्ड डुंगडुंग के साढू रेमंड केरकेट्टा ने बताया कि आरपीएफ के जवानों ने बताया कि ट्रेन से कट कर उनकी मौत हुई है. वह छत्तीसगढ़ से सिकंदराबाद-दरभंगा ट्रेन से रांची आ रहे थे. ट्रेन सुबह 3.50 बजे हटिया स्टेशन पहुंची. ट्रेन हटिया स्टेशन पर नहीं रुकती है. उन्होंने संभावना व्यक्त करते हुए कहा कि हटिया स्टेशन से गुजरने के क्रम में ट्रेन थोड़ी धीमी गति से चलती है,
इसी दौरान वह ट्रेन के उतरने के प्रयास में गिर गये होंगे. रेमंड केरकेट्टा ने बताया कि रिचर्ड डुंगडुंग का परिवार शुक्ला कॉलोनी में उनके घर में किराया पर रहता है. वह अमूमन 15 दिनों में एक बार छत्तीसगढ़ से रांची आते-जाते थे. घर में पत्नी पोलिना केरकेट्टा के अलावा दो पुत्र रूपम व रोनल है.
इधर, रिचर्ड डुंगडुंग की मौत की खबर सुन कर घर में परिजनों व आसपास के लोगों का जमावड़ा लगा हुआ था. हर किसी की आंखें नम थी. उनकी पत्नी बार-बार बेसुध हो रही थी. रेमंड केरकेट्टा ने बताया कि अंतिम संस्कार रविवार को सिमडेगा में होगा. परिजन पार्थिव शरीर को लेकर शनिवार की शाम सिमडेगा के लिए रवाना हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement