GSTForNewIndia : परेशानियों को दूर करने के लिए लागू किया गया है जीएसटी
रांची : दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आइसीएआइ), रांची शाखा के स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने शनिवार को आइसीएआइ भवन में जीएसटी पर सेमिनार का आयोजन किया. सीए प्रवीण शर्मा ने कहा कि देश के हर राज्य में पहले वस्तुओं और सेवाओं के लिए अलग-अलग टैक्स प्रणालियां थीं. इस कारण एक ही सामान का मूल्य […]
रांची : दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आइसीएआइ), रांची शाखा के स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने शनिवार को आइसीएआइ भवन में जीएसटी पर सेमिनार का आयोजन किया. सीए प्रवीण शर्मा ने कहा कि देश के हर राज्य में पहले वस्तुओं और सेवाओं के लिए अलग-अलग टैक्स प्रणालियां थीं. इस कारण एक ही सामान का मूल्य देश के अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होता था.
टैक्स संबंधित परेशानियों के कारण देश में उद्योग-धंधों का विकास भी रुका हुआ था. इसे दूर करने के लिए देश में जीएसटी लागू किया गया. जीएसटी के कारण उपभोक्ता राज्यों को भी फायदा होगा. उन्होंने छात्रों को जीएसटी के अंतर्गत कॉन्सेप्ट ऑफ सप्लाइ, लेवी एंड कलेक्शन, रीवर्स चार्ज और कंपोजीशन स्कीम के बारे में जानकारी दी.
सीए संदीप जालान ने कहा कि जीएसटी से संबंधित इनपुट टैक्स क्रेडिट, जीएसटी के तहत रजिस्ट्रेशन और रिटर्न फाइलिंग से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी. साथ ही टैक्स इनवॉयस, बिल ऑफ सप्लाइ जारी करने के संबंध में भी जानकारी दी. सेमिनार के सफल आयोजन में रवि शंकर शर्मा, अभिषेक कुमार और इंद्रजीत रॉय का महत्वपूर्ण योगदान रहा. संचालन अंकित और धन्यवाद ज्ञापन सौरभ यादव ने दिया.