पीयूष गोयल छह जुलाई को अगरतला-देवघर ट्रेन को हरी झंडी दिखायेंगे
रांची/अगरतला: रेल मंत्री पीयूष गोयल अगरतला से झारखंड स्थित देवघर के बीच सप्ताह में चलने वाली एक नयी ट्रेन को छह जुलाई को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे. हालांकि, उत्तर पूर्वी सीमांत रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि छह जुलाई को अगरतला से ट्रेन रवाना होगी. 14 जुलाई से इसकी नियमित सेवा शुरू होगी. […]
रांची/अगरतला: रेल मंत्री पीयूष गोयल अगरतला से झारखंड स्थित देवघर के बीच सप्ताह में चलने वाली एक नयी ट्रेन को छह जुलाई को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे. हालांकि, उत्तर पूर्वी सीमांत रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि छह जुलाई को अगरतला से ट्रेन रवाना होगी. 14 जुलाई से इसकी नियमित सेवा शुरू होगी. ट्रेन सेवा भाजपा की चुनाव पूर्व आश्वासनों में से एक है, जिससे ठाकुर अनुकूल चंद्र के हजारों श्रद्धालु अपने पवित्र स्थल देवघर जा सकेंगे. यह एक्सप्रेस ट्रेन 39 घंटे में 1,473 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.