11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : साइंस में पलामू के विद्यार्थी सबसे तेज पर आर्ट्स व कॉमर्स में 22वें स्थान पर

रांची : राज्य में पलामू के विद्यार्थी साइंस पढ़ने में सबसे तेज हैं, पर कला संकाय का रिजल्ट काफी खराब हुआ. वर्ष 2018 के इंटरमीडिएट की परीक्षा में साइंस के रिजल्ट में पलामू टॉप पर रहा, जबकि कला व वाणिज्य संकाय में पलामू 22 वें स्थान पर रहा. वर्ष 2018 में राज्य में पहली बार […]

रांची : राज्य में पलामू के विद्यार्थी साइंस पढ़ने में सबसे तेज हैं, पर कला संकाय का रिजल्ट काफी खराब हुआ. वर्ष 2018 के इंटरमीडिएट की परीक्षा में साइंस के रिजल्ट में पलामू टॉप पर रहा, जबकि कला व वाणिज्य संकाय में पलामू 22 वें स्थान पर रहा.
वर्ष 2018 में राज्य में पहली बार परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी लगाया गया था. राज्य में मैट्रिक व इंटर का रिजल्ट खराब होने के लिए शिक्षा मंत्री ने परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी लगाये जाने को भी कारण बताया था. सीसीटीवी लगाये जाने के कारण भी इस वर्ष रिजल्ट में गिरावट आयी है, पर पलामू के साइंस का रिजल्ट सीसीटीवी की निगरानी में और बेहतर हो गया.
वर्ष 2017 में साइंस के रिजल्ट में पलामू फोर्थ स्थान पर था, पर वर्ष 2018 में पलामू टॉप पर आ गया. कला संकाय की परीक्षा में वर्ष 2017 में पलामू राज्य में 13वें स्थान पर था. वर्ष 2018 में 22वें स्थान पर पहुंच गया. वर्ष 2018 में कॉमर्स में भी पलामू के बच्चे राज्य में 22वें स्थान पर रहे.
इंटर कला संकाय का रिजल्ट गत वर्ष की तुलना में बेहतर हुआ, इसके बाद भी पलामू का रिजल्ट कला में खराब हुआ. मैट्रिक की परीक्षा में भी पलामू राज्य में 10वें स्थान पर रहा. साइंस को छोड़ दिया जाये, तो मैट्रिक व इंटर के दोनों में से किसी भी संकाय में पलामू के विद्यार्थी टॉप में नहीं रहे.
सीसीटीवी लगाने से आर्ट्स का रिजल्ट तो खराब हुआ, पर साइंस का बेहतर हो गया
साइंस में ओवर ऑल रिजल्ट से 14 फीसदी आगे
साइंस के रिजल्ट में पलामू राज्य के ऑवर ऑल रिजल्ट से लगभग 14 फीसदी आगे रहा. वर्ष 2018 में इंटर साइंस में 48.34 फीसदी विद्यार्थी पास हुए, जबकि पलामू जिला का रिजल्ट 65.17 फीसदी रहा. रांची, धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो जैसे जिले पलामू से काफी पीछे रह गये.
कला में ऑवर ऑल रिजल्ट से 22 फीसदी पीछे
इंटर आर्ट्स के रिजल्ट में पलामू के विद्यार्थियों का प्रदर्शन ऑवर ऑल रिजल्ट की तुलना में काफी खराब रहा. वर्ष 2018 में इंटर कला की परीक्षा में राज्य भर में 72.62 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए.
पलामू में कला संकाय में मात्र 49.83 फीसदी विद्यार्थी ही पास कर सके. पलामू का रिजल्ट ऑवर ऑल रिजल्ट की तुलना में 22.79 फीसदी कम हुआ.
पलामू को छोड़ सभी जिले में साइंस से बेहतर आर्ट्स का रिजल्ट : राज्य में मात्र पलामू ही एक ऐसा जिला है, जहां कला संकाय की तुलना में साइंस का रिजल्ट बेहतर हुआ है.
शेष 23 जिले में साइंस से बेहतर इंटर कला का रिजल्ट हुआ है. कला संकाय के रिजल्ट में खूंटी जिला राज्य में पहले स्थान रहा, पर साइंस में खूंटी का स्थान राज्य में 20वां है.
वर्ष 2018 में दोनों संकाय का रिजल्ट
जिला साइंस आर्ट्स
पलामू 65.17 49.83
गिरिडीह 61.25 65.79
हजारीबाग 61.12 80.17
कोडरमा 58.49 70.55
देवघर 55.39 76.76
रांची 52.17 86.66
दुमका 50.99 64.40
रामगढ़ 49.50 79.71
धनबाद 48.73 73.13
प सिंहभूम 47.24 78.88
लोहरदगा 45.49 90.60
सिमडेगा 43.27 70.44
जिला साइंस आर्ट्स
साहेबगंज 42.84 60.98
सरायकेला 42.63 78.26
बोकारो 42.34 76.79
पूर्वी सिंहभूम 41.28 78.88
जामताड़ा 39.29 47.49
लातेहार 35.58 76.28
गुमला 34.68 81.73
खूंटी 32.27 92.51
गढ़वा 31.28 67.84
गोड्डा 30.36 38.57
पाकुड़ 27.60 51.65
चतरा 21.38 69.86

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें