ओरमांझी : एक की मौत, छह घायल

चुटूपालू घाटी में दुर्घटना, ट्रेलर के धक्के से टेंपो पलटा दुर्घटना के बाद खाई में पलटा ट्रेलर ओरमांझी : चुटूपालू घाटी में ट्रेलर पीबी05एन-8988 असंतुलित होकर टेंपो में धक्का मारने के बाद सड़क किनारे 50 फीट गहरी खाई में पलट गया. वहीं टेंपो बीच सड़क पर ही पलट गया. जिससे उस पर सवार एक व्यक्ति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2018 6:07 AM
चुटूपालू घाटी में दुर्घटना, ट्रेलर के धक्के से टेंपो पलटा
दुर्घटना के बाद खाई में पलटा ट्रेलर
ओरमांझी : चुटूपालू घाटी में ट्रेलर पीबी05एन-8988 असंतुलित होकर टेंपो में धक्का मारने के बाद सड़क किनारे 50 फीट गहरी खाई में पलट गया.
वहीं टेंपो बीच सड़क पर ही पलट गया. जिससे उस पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि छह लोग घायल हो गये. दुर्घटना में ट्रेलर के चालक व उप चालक बाल-बाल बचे. घटना शनिवार देर शाम की है. जानकारी के अनुसार टेंपो पर सवार 12 लोग अोरमांझी के कुसुम टोली जयडीहा से चपरी (रामगढ़) शादी समारोह में भाग लेने जा रहे थे.
मृतक का नाम दिनेश बेदिया (पिता लटुवा बेदिया) बताया जाता है. उसे घायल अवस्था में रिम्स ले जाया गया था. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. वहीं पूजा कुमारी, चैता बेदिया, मुकेश बेदिया व बस्तियों देवी का इलाज रिम्स में जबकि विजय बेदिया, सिकंदर बेदिया का इलाज रामगढ़ के एक निजी अस्पताल में चल रहा है

Next Article

Exit mobile version