रांची : एसटी सर्टिफिकेट के लिए रीति-रिवाज, जन्म से मृत्यु तक के संस्कार की हो जांच : समिति

रांची : झारखंड आदिवासी सरना विकास समिति की बैठक धुर्वा स्थित सरहुल पूजा मैदान में हुई. इसमें अध्यक्ष मेघा उरांव ने कहा कि रघुवर सरकार ने मूल आदिवासियों की पीड़ा व भावनाओं को समझा है. रूढ़िगत व्यवस्था, परंपराओं और पूजा पद्धति को त्याग चुके धर्मांतरित ईसाई आदिवासियों का आरक्षण समाप्त करने व जाति प्रमाण पत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2018 6:11 AM
रांची : झारखंड आदिवासी सरना विकास समिति की बैठक धुर्वा स्थित सरहुल पूजा मैदान में हुई. इसमें अध्यक्ष मेघा उरांव ने कहा कि रघुवर सरकार ने मूल आदिवासियों की पीड़ा व भावनाओं को समझा है. रूढ़िगत व्यवस्था, परंपराओं और पूजा पद्धति को त्याग चुके धर्मांतरित ईसाई आदिवासियों का आरक्षण समाप्त करने व जाति प्रमाण पत्र की जांच कर रद्द करने की पहल पर सरना आदिवासियों में खुशी की लहर है़
उन्होंने कहा कि जाति प्रमाण पत्र आदिवासियों की रीति-रिवाज, परंपरा, जन्म से मृत्यु तक के संस्कार, आस्था, विश्वास और पूजा पद्धति जांचने के बाद ही निर्गत किये जाये़ं मूल सरना आदिवासियों का हक छीनने वाले और उनका अस्तित्व समाप्त करने की कोशिश करने वाले दोहरे चरित्र वालों को किसी भी हाल में दोहरा लाभ नहीं लेने दिया जायेगा़
रथ मेला में 300 वोलेंटियर्स तैनात करेंगे
उन्होंने कहा कि हर साल की तरह समिति द्वारा रथ यात्रा मेला के दिन 14 जुलाई को 300 महिला व पुरुष वोलेंटियर्स की तैनाती की जायेगी.
बैठक में कुमुदनी लकड़ा, बिरसा भगत, कंचन होरो, संध्या देवी, पूजा देवी, अंजनी खलखो, बबलू उरांव, मुनी देवी, रिंकू कुमार, रवि कुमार, रौशन, गोपाल उरांव, केएस टुडू, अनिल उरांव, लुथरु उरांव, सुमित एक्का, मंगल मुंडा व अन्य मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version