रांची : बरनवाल सेवा ट्रस्ट रांची का प्रथम स्थापना दिवस मना

रांची : बरनवाल सेवा ट्रस्ट रांची का प्रथम स्थापना दिवस रविवार को मारवाड़ी भवन में मनाया गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील वर्णवाल सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित थे. उन्होंने इस तरह के आयोजन की सराहना की अौर कहा कि इससे समाज के अंदर छुपी प्रतिभा को निखारने का मौका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2018 6:14 AM
रांची : बरनवाल सेवा ट्रस्ट रांची का प्रथम स्थापना दिवस रविवार को मारवाड़ी भवन में मनाया गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील वर्णवाल सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित थे. उन्होंने इस तरह के आयोजन की सराहना की अौर कहा कि इससे समाज के अंदर छुपी प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है.
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ टीपी वर्णवाल ने की. उन्होंने कहा कि समाज ने उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी है, उसे बखूबी निभाऊंगा. मौके पर संयुक्त आयुक्त सेल टैक्स डॉ रामचंद्र प्रसाद वर्णवाल सहित अन्य अतिथियों ने विचार रखे. कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार ने आय-व्यय का ब्योरा पेश किया.
संचालन गोपाल प्रसाद वर्णवाल व धन्यवाद ज्ञापन केडी मोदी ने किया. मौके पर स्पंदन -दो स्मारिका के द्वितीय संस्करण का भी विमोचन किया गया. वहीं समाज के बच्चों की अोर से सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये गये. कार्यक्रम में सुधीर प्रसाद, शंभू लाल वर्णवाल, मोती लाल, राजीव कुमार, पवन कुमार, उमेश प्रसाद, मनोहर प्रसाद, ब्रह्म देव प्रसाद, संगीत मोदी, मंजूबाला, सुरुचि सहित समाज के अन्य गणमान्य लोग व परिवार के सदस्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version