रांची : खूंटी की घटना सरकार की साजिश का हिस्सा : आदिवासी छात्र संघ

रांची : आदिवासी छात्र संघ के केंद्रीय अध्यक्ष जलेश्वर भगत ने खूंटी के सामूहिक रेप कांड को सरकार द्वारा रची साजिश का हिस्सा बताया है. उन्होंने बयान जारी कर घटना की निंदा करते हुए सरकार पर असंवेदनशील होने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार और खूंटी के विधायक सह मंत्री नीलकंठ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2018 6:25 AM
रांची : आदिवासी छात्र संघ के केंद्रीय अध्यक्ष जलेश्वर भगत ने खूंटी के सामूहिक रेप कांड को सरकार द्वारा रची साजिश का हिस्सा बताया है.
उन्होंने बयान जारी कर घटना की निंदा करते हुए सरकार पर असंवेदनशील होने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार और खूंटी के विधायक सह मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा चाहते, तो बातचीत कर समस्या का समाधान निकाल सकते थे. उन्होंने कहा है कि पत्थलगड़ी के माध्यम से खूंटी की जनता संविधान द्वारा प्रदत्त स्वशासन की मांग कर रही है. आदिवासी छात्र संघ शुरू से संविधान की पांचवीं अनुसूची में दिये गये अधिकारों की मांग करता रहा है.
प्रतिनिधिमंडल ने किया खूंटी का दौरा : संघ के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को खूंटी का दौरा कर स्थानीय लोगों से बातचीत कर मामले की जानकारी भी ली है.
संघ के अध्यक्ष ने पूरे प्रकरण पर सरकार को बातचीत का रास्ता निकालने की कोशिश करने की सलाह दी है. उन्होंने आशंका जाहिर की है कि यदि ससमय इसका समाधान नहीं निकाला गया, तो आनेवाले दिनों में यह समस्या विकराल हो जायेगी, जिसकी गिरफ्त में पूरा राज्य आ जायेगा.

Next Article

Exit mobile version