रांची : 200 महिला लाभुकों को मिला गैस कनेक्शन
रांची : आनंद गैस के सौजन्य से रविवार को क्षेत्र की करीब 200 महिला लाभुकों के बीच नि:शुल्क गैस कनेक्शन का वितरण किया गया. वहीं गैस सिलिंडर के रख-रखाव व चूल्हे को जलाने व सुरक्षा की जानकारी दी गयी. एजेंसी के संचालक सच्चिदानंद सिंह ने कहा कि भारत सरकार के सौजन्य से लाभुकों को कनेक्शन […]
रांची : आनंद गैस के सौजन्य से रविवार को क्षेत्र की करीब 200 महिला लाभुकों के बीच नि:शुल्क गैस कनेक्शन का वितरण किया गया. वहीं गैस सिलिंडर के रख-रखाव व चूल्हे को जलाने व सुरक्षा की जानकारी दी गयी. एजेंसी के संचालक सच्चिदानंद सिंह ने कहा कि भारत सरकार के सौजन्य से लाभुकों को कनेक्शन दिया जा रहा है.
इस मौके पर वार्ड 35 के पार्षद झरी लिंडा, वार्ड 36 की वार्ड पार्षद सबिता कुजूर, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मधुराम साहू, विकास मोर्चा के अध्यक्ष शीतल ओहदार, तेली संघर्ष मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष धर्मदयाल साहू, विजय साहू समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.