रांची : संवदेनशील रेलवे स्टेशनों में आरपीएफ की तैनाती करें

रांची : विपक्षी दलों द्वारा बुलाये गये पांच जुलाई के बंद को लेकर सोमवार को समाहरणालय भवन में उपायुक्त राय महिमापत रे ने बैठक की. बैठक में एसएसपी रांची, एसडीओ सहित सभी अंचलों के अंचलाधिकारी, पुलिस के वरीय अधिकारी व आरपीएफ के अधिकारी शामिल हुए. बैठक में उपायुक्त ने बंद को देखते हुए थाना स्तर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2018 12:50 AM
रांची : विपक्षी दलों द्वारा बुलाये गये पांच जुलाई के बंद को लेकर सोमवार को समाहरणालय भवन में उपायुक्त राय महिमापत रे ने बैठक की.
बैठक में एसएसपी रांची, एसडीओ सहित सभी अंचलों के अंचलाधिकारी, पुलिस के वरीय अधिकारी व आरपीएफ के अधिकारी शामिल हुए. बैठक में उपायुक्त ने बंद को देखते हुए थाना स्तर से उपद्रवियों को चिह्नित कर धारा 107 एवं 113 के तहत कार्यवाही हेतू प्रतिवेदन एसडीओ को भेजने का निर्देश दिया. नगर निगम के अधिकारियों से कहा गया कि वे निर्देश जारी करें कि जिन भवन मालिकों ने सड़क पर ईंट, बालू, गिट्टी व बिल्डिंग मेटेरियल गिरा रखा है, वे तीन जुलाई तक बिल्डिंग मेटेरियल उठाकर अपने घर या कैंपस में घुसा लें.
अन्यथा चार जुलाई से नगर निगम मेटेरियल जब्त करने के साथ जुर्माना वसूलने की कार्रवाई शुरू करेगा. वहीं आरपीएफ को निर्देश दिया गया कि वे संवेदनशील रेलवे स्टेशन पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात करें.
जिला कल्याण पदाधिकारी से कहा गया कि सभी कल्याण छात्रावासों की तीन जुलाई तक जांच करें, ताकि छात्रावास में रह रहे अवैध छात्रों को चिह्नित कर उन्हें नोटिस जारी किया जा सके. बैठक में जिले के सभी मुखियाओं के साथ चार जुलाई को बैठक करने का निर्णय लिया गया. साथ ही जनंसपर्क पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे बंद क्यों असंवैधानिक है, इस संबंध में समाचार पत्रों में सूचना प्रकाशित करें.

Next Article

Exit mobile version