झारखंड वैश्य संघर्ष मोर्चा का धरना जारी
रांची : झारखंड में पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण देने, वैश्य आयोग का गठन करने, शेष बचे 13 वैश्य उप जातियों को भी तत्काल राष्ट्रीय ओबीसी सूची में शामिल करने समेत अन्य मुद्दों को लेकर झारखंड वैश्य संघर्ष मोर्चा के बैनर तले सोमवार को लगातार दूसरे दिन राजभवन के समक्ष धरना दिया गया. सोमवार के […]
रांची : झारखंड में पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण देने, वैश्य आयोग का गठन करने, शेष बचे 13 वैश्य उप जातियों को भी तत्काल राष्ट्रीय ओबीसी सूची में शामिल करने समेत अन्य मुद्दों को लेकर झारखंड वैश्य संघर्ष मोर्चा के बैनर तले सोमवार को लगातार दूसरे दिन राजभवन के समक्ष धरना दिया गया. सोमवार के धरना में पलामू, कोल्हान एवं संताल परगना प्रमंडल के कई जिलों से वैश्य मोर्चा के पदाधिकारी और सदस्य शामिल हुए.
राज्यपाल को 13 सूत्री मांग पत्र सह स्मार पत्र सौंपा गया. साथ ही मांग की गयी कि 16 जुलाई से आरंभ होनेवाले विधानसभा के माॅनसून सत्र में राज्य सरकार प्रस्ताव लाये. धरना में प्रेमशंकर भगत, राजेंद्र गुप्ता, उपेंद्र साहू, शिवपूजन साहू, हीरानाथ साहू, रामजी प्रसाद, अशोक गुप्ता, दिलीप राम, कपिल प्रसाद साहू, अजय प्रजापति आदि उपस्थित थे.