रांची : एटीएम कार्ड बदल कर 19 हजार की निकासी

रांची : हरमू हाउसिंग कॉलोनी निवासी उपेंद्र प्रसाद सिंह का एटीएम कार्ड बदल कर 19 हजार 600 रुपये की निकासी कर ली गयी. वे सोमवार की दोपहर हरमू बाइपास रोड स्थित एक एटीएम से रुपये निकालने गये थे. उस समय एटीएम वाले कमरे में युवक मौजूद था़ जब एटीएम से पैसे की निकासी नहीं हुई, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2018 12:57 AM
रांची : हरमू हाउसिंग कॉलोनी निवासी उपेंद्र प्रसाद सिंह का एटीएम कार्ड बदल कर 19 हजार 600 रुपये की निकासी कर ली गयी. वे सोमवार की दोपहर हरमू बाइपास रोड स्थित एक एटीएम से रुपये निकालने गये थे.
उस समय एटीएम वाले कमरे में युवक मौजूद था़ जब एटीएम से पैसे की निकासी नहीं हुई, तो युवक मदद करने के नाम पर आया और उनका एटीएम कार्ड बदल लिया. उसने उनसे कहा कि एटीएम खराब हो गया है. इसके बाद उपेंद्र प्रसाद सिंह वहां से निकल कर घर आ गये. घर पहुंचने पर उनके मोबाइल पर रुपये निकासी का मैसेज आया, तो उन्हें इस विषय में पता चला. इसके बाद उन्होंने सुखदेवनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी़
राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए बैठक
रांची. 14 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा. सिविल कोर्ट में लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.