नेशनल शूटर तारा शाहदेव उत्पीड़न मामला: कोहली, मुश्ताक और कौशल रानी के खिलाफ आरोप गठन, 16 जुलाई से होगी गवाही

रांची : नेशनल शूटर तारा शाहदेव के उत्पीड़न मामले में आरोपी रंजीत कोहली उर्फ रकीबुल, रंजीत कोहली की मां कौशल रानी अौर हाइकोर्ट के पूर्व रजिस्ट्रार (विजिलेंस) के खिलाफ सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश एसके पांडे की अदालत में आरोप गठन किया गया है. सोमवार को तीनों आरोपी अदालत में उपस्थित हुए. सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2018 6:53 AM
रांची : नेशनल शूटर तारा शाहदेव के उत्पीड़न मामले में आरोपी रंजीत कोहली उर्फ रकीबुल, रंजीत कोहली की मां कौशल रानी अौर हाइकोर्ट के पूर्व रजिस्ट्रार (विजिलेंस) के खिलाफ सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश एसके पांडे की अदालत में आरोप गठन किया गया है.
सोमवार को तीनों आरोपी अदालत में उपस्थित हुए. सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश ने तीनों के ऊपर लगे आरोपों को पढ़कर सुनाया. इसके बाद तीनों ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार कर दिया. मामले में रंजीत कोहली अौर मुश्ताक अहमद जेल में हैं जबकि कौशल रानी जमानत पर है. अदालत ने मामले में 16 जुलाई से गवाही के लिए तिथि निर्धारित की है.
यह मामला सीबीआइ कांड संख्या आरसी 09/(एस) 2015 से संबंधित है. रंजीत कोहली के खिलाफ आइपीसी की धारा 120 बी 496, आपराधिक षडयंत्र रचने, 376 दुष्कर्म, 323 मारपीट करने, 298, 354 ए, 506 गाली-गलौज करने, 498 ए दहेज उत्पीड़न के तहत आरोप गठित किया गया है.
मुश्ताक अहमद के खिलाफ 120 बी आपराधिक षडयंत्र रचने, 298 अौर 354 ए के तहत आरोप गठित किया गया है. कौशल रानी के खिलाफ 120 बी 496, 376, 323, 298, 506, 498 ए के तहत आरोप गठित किया गया है. इन धाराअों के तहत आरोपियों पर षडयंत्र करने, मारपीट करने, दहेज उत्पीड़न करने, धार्मिक भावनाअों को आहत करने, छेड़छाड़ करने, दुष्कर्म सहित अन्य आरोप लगाये गये हैं.
मामले में आरोपियों के खिलाफ 12 मई 2017 को आरोप पत्र दायर किया गया था. गौरतलब है कि रंजीत कोहली व तारा शाहदेव की शादी सात जुलाई 2014 को शहर के एक बड़े होटल में हुई थी. शादी के बाद से ही तारा शाहदेव के साथ मारपीट अौर उत्पीड़न की घटनाएं होने लगी थी. तारा शाहदेव को न तो खाना दिया जाता था अौर न ही आराम करने मिलता था. तारा की धार्मिक भावनाअों को भी आहत किया गया था.

Next Article

Exit mobile version