खूंटी के पत्थलगड़ीवाले गांवों में प्राथमिकता के साथ हो विकास : सीएम रघुवर दास
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोमवार को खूंटी में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने खूंटी के पत्थलगड़ी वाले गांवों में विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ करने का निर्देश दिया. इलाके में स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, समाज कल्याण व खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से चल रही योजनाओं के बारे में विस्तार […]
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोमवार को खूंटी में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने खूंटी के पत्थलगड़ी वाले गांवों में विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ करने का निर्देश दिया.
इलाके में स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, समाज कल्याण व खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से चल रही योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली. अफसरों से पूछा कि विकास कार्यों के क्रियान्वयन में क्या-क्या परेशानी हो रही है, इसके बाद अधिकारियों ने खूंटी में खाली पड़े महत्वपूर्ण पदों की जानकारी दी. मुख्यमंत्री को बताया गया कि अड़की व रनिया में अंचलाधिकारी के पद खाली हैं. कार्यपालक दंडाधिकारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी समेत कई अन्य पद भी खाली हैं. इस पर सीएम ने रिक्तियों को अविलंब भरने का निर्देश दिया.
बैठक में कौन-कौन थे
बैठक में मंत्री नीलकंठ सिंह, मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी, डीसी सूरज कुमार, स्वास्थ्य सचिव निधि खरे व शिक्षा सचिव एपी सिंह, कृषि सचिव पूजा सिंघल, खाद्य आपूर्ति सचिव अमिताभ कौशल, कल्याण सचिव हिमानी पांडेय मौजूद थे.