स्थानीय छात्रों ने किया हंगामा
नामकुम : नीट 2018 में सफल छात्रों के लिए जेसीइसीइबी द्वारा आयोजित काउंसेलिंग के पहले दिन मंगलवार को स्थानीय छात्रों ने जम कर हंगामा किया. छात्रों ने कहा कि दूसरे राज्य के छात्र यहां नामांकन लेने पहुंचे हैं. वे अपने राज्य के साथ-साथ झारखंड की सीटों पर भी दावेदारी कर रहे हैं. इस वजह से […]
नामकुम : नीट 2018 में सफल छात्रों के लिए जेसीइसीइबी द्वारा आयोजित काउंसेलिंग के पहले दिन मंगलवार को स्थानीय छात्रों ने जम कर हंगामा किया. छात्रों ने कहा कि दूसरे राज्य के छात्र यहां नामांकन लेने पहुंचे हैं. वे अपने राज्य के साथ-साथ झारखंड की सीटों पर भी दावेदारी कर रहे हैं. इस वजह से झारखंड के छात्रों को उचित संख्या में सीट नहीं मिल रही है.
इधर, हंगामे तथा प्रदर्शन के कारण काउंसेलिंग में कई बार रुकावट आयी. छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए कार्यालय के गेट को पूरी तरह बंद कर दिया गया. विधि व्यवस्था बिगड़ती देख जल्द पुलिस को मामले की सूचना दी गयी. नामकुम पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छात्रों को समझाया, जिसके बाद छात्रों का गुस्सा शांत हुआ तथा वे वापस लौट गये. ज्ञात हो कि मंगलवार को स्टेट सीएमएल रैंक 01 से लेकर 800 तक की काउंसेलिंग के लिए छात्रों को आमंत्रित किया गया था.