रांची : बीसीआइ के इलेक्शन ट्रिब्यूनल ने झारखंड स्टेट बार काउंसिल के चुनाव को सही ठहराया

रांची : बार काउंसिल अॉफ इंडिया (बीसीआइ) के इलेक्शन ट्रिब्यूनल ने मार्च 2018 में आयोजित झारखंड स्टेट बार काउंसिल के तृतीय चुनाव को सही ठहराया है. साथ ही ट्रिब्यूनल ने 10 दिनों के अंदर गजट नोटिफिकेशन करने का निर्देश दिया है. ट्रिब्यूनल ने चुनाव व मतगणना के दाैरान वोट में छेड़छाड़ (टेंपरिंग अॉफ वोटस) के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2018 5:14 AM
रांची : बार काउंसिल अॉफ इंडिया (बीसीआइ) के इलेक्शन ट्रिब्यूनल ने मार्च 2018 में आयोजित झारखंड स्टेट बार काउंसिल के तृतीय चुनाव को सही ठहराया है.
साथ ही ट्रिब्यूनल ने 10 दिनों के अंदर गजट नोटिफिकेशन करने का निर्देश दिया है. ट्रिब्यूनल ने चुनाव व मतगणना के दाैरान वोट में छेड़छाड़ (टेंपरिंग अॉफ वोटस) के आरोप को सही नहीं माना. उल्लेखनीय है कि 15 मार्च को काउंसिल चुनाव के लिए वोटिंग हुई थी. इसमें 17,444 वोटर थे. मतगणना की समाप्ति के बाद 25 सदस्यों के निर्वाचन की घोषणा की गयी थी. उधर, अब ट्रिब्यूनल से मामला निष्पादित होने के बाद काउंसिल के पदों पर कब्जा जमाने के लिए निर्वाचित सदस्यों ने जोड़-तोड़ शुरू कर दिया है. चुनाव का गजट नोटिफिकेशन होने के बाद पदों पर कब्जा जमाने की होड़ मचेगी.

Next Article

Exit mobile version