रांची : डीएसपी ने की जांच, घटनास्थल पंडरा ओपी क्षेत्र में पाया
शव उठाने का मामला रांची : पंडरा ओपी क्षेत्र के हेसल के जोल्हा टापू से सोमवार को शव उठाने के मामले की जांच करने मंगलवार को सदर डीएसपी दीपक पांडेय घटनास्थल पर पहुंचे़ इस दौरान उन्होंने पाया कि घटनास्थल पंडरा ओपी क्षेत्र में ही है. उन्होंने इसके अलावा अन्य जानकारियों भी एकत्रित की. उल्लेखनीय है […]
शव उठाने का मामला
रांची : पंडरा ओपी क्षेत्र के हेसल के जोल्हा टापू से सोमवार को शव उठाने के मामले की जांच करने मंगलवार को सदर डीएसपी दीपक पांडेय घटनास्थल पर पहुंचे़ इस दौरान उन्होंने पाया कि घटनास्थल पंडरा ओपी क्षेत्र में ही है.
उन्होंने इसके अलावा अन्य जानकारियों भी एकत्रित की. उल्लेखनीय है कि शव बरामद होने की सूचना मिलने पर पंडरा ओपी प्रभारी ने शव उठाने से इनकार कर दिया था. उनका कहना था कि घटनास्थल उनके इलाके में नहीं पड़ता है.
जब मामले की जानकारी गोंदा थाना की पुलिस को मिली, तब गोंदा थाना की पुलिस ने पंचनामा कर शव उठा लिया. इस मामले में पंडरा पुलिस की लापरवाही के कारण शव कई घंटे तक पड़ा रहा. मामले में पूछे जाने पर सिटी एसपी अमन कुमार ने बताया कि मामले में जो भी दोषी पाया जायेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.