13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : पत्थलगड़ी को लेकर हाइकोर्ट में पीआइएल दायर

रांची : पत्थलगड़ी को लेकर झारखंड हाइकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गयी है. पत्थलगड़ी मामले में उच्चस्तरीय जांच व पत्थलगड़ी की आड़ में देशद्रोही कार्य करनेवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की गयी है. उक्त याचिका अनुरंजन अशोक की अोर से अधिवक्ता राजीव कुमार ने दायर की है. याचिका में प्रार्थी ने […]

रांची : पत्थलगड़ी को लेकर झारखंड हाइकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गयी है. पत्थलगड़ी मामले में उच्चस्तरीय जांच व पत्थलगड़ी की आड़ में देशद्रोही कार्य करनेवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की गयी है. उक्त याचिका अनुरंजन अशोक की अोर से अधिवक्ता राजीव कुमार ने दायर की है.
याचिका में प्रार्थी ने कहा है कि खूंटी में हो रहे पत्थलगड़ी मामले में हाइकोर्ट स्वत: संज्ञान ले.जो लोग इसमें शामिल हैं, उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाये, क्योंकि राज्य के एक जिले के कुछ हिस्से में रहनेवाले लोग अपने आप को स्वयं आजाद घोषित कर रहे हैं. पत्थलगड़ी समर्थकों ने पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष व वर्तमान सांसद कड़िया मुंडा के चार हाउस गार्ड का अपहरण कर लिया व उनके हथियार लूट लिये. ऐसा प्रतीत होता है कि उस क्षेत्र में सरकारी मशीनरी फेल हो गयी है.
पूर्व में पत्थलगड़ी समर्थकों ने पुलिस अॉफिसर की भी पिटाई की थी. नुक्कड़ नाटक के लिए बुलायी गयी पांच लड़कियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ. लड़कियों का फादर-सिस्टर की उपस्थित में अपहरण किया गया. अपहरणकर्ताअों ने फादर-सिस्टर को छोड़ दिया. लड़कियों के अपहरण की सूचना भी फादर-सिस्टर ने नहीं दी. यह घृणित घटना भी पत्थलगड़ी समर्थकों से जुड़ी होने की सूचना है. प्रार्थी ने आरोप लगाया कि उस क्षेत्र में चर्च के इशारे पर पत्थलगड़ी की घटनाएं हो रही हैं.
साथ ही प्रार्थी ने अफीम की हो रही खेती को बचाने के लिए भी खूंटी जिला में पत्थलगड़ी करने का आरोप लगाया है. देशद्रोही गतिविधियों की जांच कर उसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें