रांची : फिलहाल जारी रहेगा हावड़ा-रांची स्पेशल ट्रेन का परिचालन

रांची : यात्रियों की भीड़ को देखते हुए दक्षिण-पूर्व रेलवे ने हावड़ा-रांची-हावड़ा स्पेशल ट्रेन को आगे भी चलाने का निर्णय लिया है. ट्रेन संख्या 08627 हावड़ा-रांची से 12.50 बजे रविवार, साेमवार व मंगलवार को चलेगी और उसी दिन 10.10 बजे रात में रांची पहुंचेगी. वहीं, रांची से हावड़ा के लिए ट्रेन संख्या 08628 सुबह 5.45 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2018 5:21 AM
रांची : यात्रियों की भीड़ को देखते हुए दक्षिण-पूर्व रेलवे ने हावड़ा-रांची-हावड़ा स्पेशल ट्रेन को आगे भी चलाने का निर्णय लिया है. ट्रेन संख्या 08627 हावड़ा-रांची से 12.50 बजे रविवार, साेमवार व मंगलवार को चलेगी और उसी दिन 10.10 बजे रात में रांची पहुंचेगी.
वहीं, रांची से हावड़ा के लिए ट्रेन संख्या 08628 सुबह 5.45 बजे रविवार, सोमवार व मंगलवार को खुलेगी अौर दोपहर 3.15 बजे हावड़ा पहुंचेगी. ट्रेन खड़गपुर, मिदनापुर, विष्णुपुर, बांकुड़ा, आद्रा, भोजुडीह, मोहुडा, चंद्रपुरा, बोकारो स्टील सिटी, झालदा, मुरी होते हुए रांची आयेगी.

Next Article

Exit mobile version