रांची : टीबी व चेस्ट विभाग के लिए बनेगा अलग आइसोलेशन वार्ड
रांची : रिम्स में संचालित टीबी एंड चेस्ट विभाग के लिए अलग से आइसोलेशन वार्ड बनाया जायेगा. मेडिसिन विभाग में संचालित वार्ड को अलग शिफ्ट किया जायेगा. मंगलवार को इसके लिए आरएनटीसीपी के दो सदस्य मौजूद थे. टीम के सदस्यों को रिम्स प्रबंधन ने अलग आइसाेलेशन वार्ड के लिए दो स्थान को दिखाया. एक स्थान […]
रांची : रिम्स में संचालित टीबी एंड चेस्ट विभाग के लिए अलग से आइसोलेशन वार्ड बनाया जायेगा. मेडिसिन विभाग में संचालित वार्ड को अलग शिफ्ट किया जायेगा. मंगलवार को इसके लिए आरएनटीसीपी के दो सदस्य मौजूद थे. टीम के सदस्यों को रिम्स प्रबंधन ने अलग आइसाेलेशन वार्ड के लिए दो स्थान को दिखाया. एक स्थान कार्डियोलॉजी बिल्डिंग के सामने है, जो फिलहाल खाली है.
इसको भी आइसोलेशन वार्ड में तब्दील किया जा सकता है. टीम के सदस्यों का कहना था कि टीबी के मरीज से अस्पताल के अन्य मरीज संक्रमित नहीं हो सकते है, इसलिए टीबी चेस्ट वार्ड को अलग किया जाये.