रांची : इंफोर्समेंट टीम ने दुकानदार पर दर्ज करायी प्राथमिकी
रांची : रांची नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम ने मंगलवार को कांटाटोली चौक से कोकर चौक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान टीम ने कोकर चौक के समीप एक वेल्डिंग दुकान से छड़ काटने वाली मशीन जब्त की. इसके बाद नगर निगम लौट रही इंफोर्समेंट टीम डिस्टिलरी पुल तक पहुंची ही थी कि दुकान […]
रांची : रांची नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम ने मंगलवार को कांटाटोली चौक से कोकर चौक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान टीम ने कोकर चौक के समीप एक वेल्डिंग दुकान से छड़ काटने वाली मशीन जब्त की.
इसके बाद नगर निगम लौट रही इंफोर्समेंट टीम डिस्टिलरी पुल तक पहुंची ही थी कि दुकान के संचालक कन्हैया झा ने कुछ लोगों के साथ निगम के वाहन को बीच सड़क पर ही रोक दिया और निगम के टीम से उलझ गये.
इन लोगों का कहना था कि जब तक निगम की टीम जब्त मशीन को खुद दुकान तक नहीं पहुंचाती है, वाहन को आगे नहीं जाने दिया जायेगा.
सूचना पाकर सदर थाना की टीम मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को सदर थाना आने का आदेश दिया. थाना पहुंचे निगम के अधिकारियों ने सरकारी काम में बाधा डालने, गाली-गलौज करने सहित अन्य आरोप लगाते हुए कन्हैया झा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
निगम के अधिकारियों पर पैसे मांगने का अारोप : कन्हैया झा ने आराेप लगाया है कि पास की कई दुकानों के बाहर अतिक्रमण है, लेकिन निगम की टीम ने सिर्फ उनकी दुकान पर ही कार्रवाई की.
क्योंकि निगम के अधिकारी उनसे प्रतिमाह एक हजार मांगते थे. जब उसने रुपये देने से इनकार कर दिया, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की गयी.
वहीं, निगम के अधिकारियों ने पुलिस को बताया है कि दुकानदार को पूर्व में सड़क से सामान हटा लेने की चेतावनी दी गयी थी, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. इस वजह से कार्रवाई की गयी है.