रांची: शौच करने बाहर गयी नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

रांची/मेसरा : खेलगांव ओपी क्षेत्र के एक की गांव की रहनेवाली नौवीं की छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. नाबालिग जुमार नदी के किनारे खुले में शौच के लिए गयी थी. इसी दौरान आरोपी श्रवण महतो व अजीत लोहरा उसे खींच कर झाड़ी की ओर ले गया और जान मारने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2018 7:39 AM
रांची/मेसरा : खेलगांव ओपी क्षेत्र के एक की गांव की रहनेवाली नौवीं की छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. नाबालिग जुमार नदी के किनारे खुले में शौच के लिए गयी थी. इसी दौरान आरोपी श्रवण महतो व अजीत लोहरा उसे खींच कर झाड़ी की ओर ले गया और जान मारने की धमकी देते हुए श्रवण महतो ने उसके साथ दुष्कर्म किया, जबकि अजीत लाेहरा ने इस कांड में उसका साथ दिया. खेलगांव अोपी प्रभारी तारिक अनवर ने बताया कि नाबालिग छात्रा के घर में शौचालय नहीं है, जिसके कारण उसका पूरा परिवार खुले में शौच के लिए नदी किनारे जाता है.
इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बीआइटी थाना क्षेत्र के नेवरी केंदुआ टोली से मुख्य आरोपी श्रवण महतो (26 वर्ष) व हुंबई गांव निवासी अजीत लोहरा (19 वर्ष) को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में नाबालिग के बयान पर खेलगांव में ओपी में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना दो जुलाई रात नौ बजे की है.
यह जानकारी सिटी एसपी ने कोतवाली थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में दी. आरोपी अजीत लोहरा ने मैट्रिक पास कर आइटीआइ में एडमिशन के लिए फॉर्म भरा है़ जबकि श्रवण मजदूरी करता है़ इधर, दोनों के खिलाफ नाबालिग के बयान पर खेलगांव ओपी में दुष्कर्म व पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी.
फिर सदर डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित की गयी. इस टीम में शामिल सदर थाना प्रभारी दयानंद कुमार, बीआइटी ओपी प्रभारी वीरेंद्र कुमार, खेलगांव ओपी प्रभारी तारिक अनवर व महिला थाना की प्रभारी मोनिका टुडू ने अारोपियों के घर में छापामारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. मंगलवार को उन्हें जेल भेज दिया गया. घटना में प्रयुक्त बाइक, नाबालिग व आरोपी का अंत:वस्त्र जब्त कर लिया गया है़
जान मारने की धमकी दी
सिटी एसपी अमन कुमार ने बताया कि दोनों युवक बाइक से बीआइटी से सुगनू गांव आये थे. सुगनू स्थानीय बाजार में दोनों युवकों ने खाया-पीया. फिर अंधेरा होने पर दोनों अपने गांव लौट रहे थे.
इसी क्रम में इन लोगों ने एक नाबालिग को जुमार नदी के किनारे शौच के लिए जाते देखा. फिर दोनों रुक गये और छात्रा को घसीटते हुए झाड़ी की ओर ले गये. यहां छात्रा को जान मारने की धमकी देते हुए श्रवण महतो ने उसके साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान उसका दोस्त अजीत लोहरा निगरानी कर रहा था.

Next Article

Exit mobile version