रांची : गलत दस्तावेज दिया, तो रद्द होगा नामांकन

राज्य के मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए चल रही काउंसलिंग का पहला राउंड पूरा रांची : राज्य के मेडिकल कॉलेजों की 85 फीसदी सीट पर दाखिले के लिए चल रही काउंसलिंग का पहला राउंड पूरा हो गया. पहले राउंड के दूसरे दिन बुधवार को मेडिकल कॉलेजों की सभी कैटेगरी की एमबीबीएस सीटें भर गयीं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2018 12:57 AM
राज्य के मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए चल रही काउंसलिंग का पहला राउंड पूरा
रांची : राज्य के मेडिकल कॉलेजों की 85 फीसदी सीट पर दाखिले के लिए चल रही काउंसलिंग का पहला राउंड पूरा हो गया. पहले राउंड के दूसरे दिन बुधवार को मेडिकल कॉलेजों की सभी कैटेगरी की एमबीबीएस सीटें भर गयीं. एमजीएम, जमशेदपुर, पीएमसी धनबाद व रिम्स रांची में पीएच श्रेणी में एमबीबीएस की 10 सीटें खाली रह गयी हैं.
इसके अलावा बीएचएमएस, बीडीएस व बीएएमएस में 50 से अधिक सीटें दूसरे राउंड के लिए खाली रह गयी हैं. पहले राउंड में जिन्हें कॉलेज आवंटित कर दिये गये हैं, वे 12 जुलाई तक संबंधित संस्थान में नामांकन ले सकते हैं. परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि सर्टिफिकेट में अगर गड़बड़ी पायी जाती है, तो संबंधित उम्मीदवार की पात्रता को रद्द करते हुए उन पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
पहले राउंड की काउंसलिंग की समाप्ति के बाद परीक्षा नियंत्रक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि जिन उम्मीदवारों ने स्थानीय व जाति प्रमाणपत्र काउंसलिंग के दौरान जमा किये हैं. उनके सर्टिफिकेट की जांच की जायेगी. इसके लिए परीक्षा पर्षद की ओर से सभी जिले के डीसी व एसडीओ को पत्र लिखा जा रहा है.
उन्होंने बताया कि कुछ वैसे भी उम्मीदवार हैं, जो सर्टिफिकेट बनाने के ऑनलाइन आवेदन स्लिप को जमा किया है, पर्षद ने इसकी सघन जांच की बात भी अपने पत्र में की है.
कोचिंग संस्थानों को लगायी फटकार : काउंसलिंग के दौरान पर्षद कार्यालय परिसर में कुछ कोचिंग संस्थानों द्वारा काउंसलिंग में गड़बड़ी की संभावना को लेकर उकसाने का काम किया जा रहा था. इस वजह से वहां मौजूद उम्मीदवार व उनके अभिभावक नारेबाजी करने लगे. संस्थानों द्वारा लोगों को भड़काये जाने को लेकर परीक्षा नियंत्रक ने फटकार लगायी. इसके अतिरिक्त कोचिंग संस्थान द्वारा बांटे जा रहे पर्चे को भी जब्त किया गया.
पहले राउंड के बाद सीट स्टेटस
कॉलेज स्ट्रीम जनरल एसटी एससी बीसी वन बीसी टू प्रिमिटिव पीएच
एमजीएम, जमशेदपुर एमबीबीएस 0 0 0 0 0 0 3
पीएमसीएच, धनबाद एमबीबीएस 0 0 0 0 0 0 2
रिम्स, रांची 0 0 0 0 0 0 5
देवकी महावीर होमियोपैथिक कॉलेज, गढ़वा बीएचएमएस 23 12 5 4 3 0 2
गवर्नमेंट होमियोपैथिक कॉलेज, गोड्डा बीएचएमएस 0 0 0 0 0 0 2
मां कलावती होमियोपैथिक कॉलेज, रांची बीएचएमएस 40 24 9 7 6 1 5
द होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज, जामताड़ा बीएचएमएस 21 12 5 4 2 0 3
अवध डेंटल कॉलेज, जमशेदपुर बीडीएस 0 19 8 5 3 1 4
डेंटल इंस्टीट्यूट रिम्स बीडीएस 0 0 0 0 0 0 2
हजारीबाग डेंटल कॉलेज बीडीएस 0 15 6 0 2 1 5
वनांचल डेंटल कॉलेज, गढ़वा 12 21 9 7 4 0 4
सूर्यमुखी दिनेश आयुर्वेदिक कॉलेज, रांची बीएएमएस 8 15 6 5 3 0 3

Next Article

Exit mobile version