22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची विवि में वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई में सीबीसीएस लागू

रांची : ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम(सीबीसीएस) लागू होने के बाद अब रांची विश्वविद्यालय के सभी वोकेशनल कोर्स में भी इस सिस्टम को लागू कर दिया गया है. इस आशय का प्रस्ताव बुधवार को हुई वोकेशनल बोर्ड ऑफ स्टडीज की कोर कमेटी की हुई बैठक में दिया गया था. बैठक में […]

रांची : ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम(सीबीसीएस) लागू होने के बाद अब रांची विश्वविद्यालय के सभी वोकेशनल कोर्स में भी इस सिस्टम को लागू कर दिया गया है. इस आशय का प्रस्ताव बुधवार को हुई वोकेशनल बोर्ड ऑफ स्टडीज की कोर कमेटी की हुई बैठक में दिया गया था. बैठक में इसे स्वीकृति दी गयी. कमेटी की बैठक रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में हुई.
सीबीसीएस के अनुरूप विषयों का पाठ्यक्रम भी तैयार कर लिया गया है. बैठक में पाठ्यक्रम को भी स्वीकृति दी गयी. इस सत्र से जो छात्र एडमिशन लेंगे, वे नये सिलेबस के अनुसार पढ़ाई करेंगे. पीजी लेवल के वोकेशनल कोर्स और यूजी लेवल के वोकेशनल कोर्स में इस सिस्टम के अंतर्गत पढ़ाई होगी. रांची विवि के सभी संबद्ध कॉलेजों में चलनेवाले वोकेशनल कोर्स में भी इसी सिस्टम के तहत एडमिशन लिया जायेगा और पढ़ाई होगी.
मानदेय में चार हजार की वृद्धि : विवि व कॉलेजों में वोकेशनल कोर्स के तहत कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर के मानदेय में चार हजार, ग्रेड थ्री व ग्रेड फोर कर्मियों के मानदेय में तीन हजार प्रतिमाह व दैनिक वेतन भोगी कर्मियों के मानदेय में 90 रुपये प्रतिदिन की बढ़ोतरी की गयी है. इस आशय के प्रस्ताव को भी कमेटी की बैठक में स्वीकृति दी गयी.
एक वर्ष का वेतन आवंटित : कमेटी की बैठक में पीजी विभाग व कॉलेजों में वोकेशनल कोर्स के तहत कार्यरत शिक्षकों व कर्मचारियों के वेतन भुगतान के लिए राशि आवंटन को भी स्वीकृति दी गयी. शिक्षक व कर्मियों के वित्तीय वर्ष 2018-19 के वेतन के लिए राशि आवंटित कर दी गयी.
पीजी स्तर पर 11 व यूजी में 12 वोकेशनल कोर्स
विश्वविद्यालय में पीजी स्तर के 11 वोकेशनल कोर्स चलाये जाते हैं, वहीं यूजी स्तर पर इस समय 12 वोकेशनल कोर्स चलाये जा रहे हैं. सभी कोर्स सेल्फ फाइनेंस के अंतर्गत चलाये जाते हैं. सीबीसीएस लागू होने के बाद अब वोकेशनल कोर्स में भी समेस्टर सिस्टम लागू हो जायेगा. सभी पेपर में फाइनल परीक्षा 80 नंबरों की होगी और इंटरनल परीक्षा 20 नंबर की होगा. फाइनल परीक्षा में जो सवाल पूछे जायेंगे, वे तीन पैर्टन में होंगे, जिसमें वस्तुनिष्ठ सवाल भी शामिल होंगे.
कोर कमेटी की स्वीकृति के बाद प्रस्ताव को अब रांची विश्वविद्यालय की एकेडमिक काउंसिल की बैठक में रखा जायेगा. बैठक में प्रतिकुलपति प्रो कामिनी कुमार, कुलसचिव डॉ अमर कुमार चौधरी, परीक्षा नियंत्रक डॉ आशीष कुमार झा व वोकेशनल कोर्स के समन्वयक डॉ एके चौधरी शामिल थे.
सिंडिकेट की विशेष बैठक 11 को
रांची विश्वविद्यालय सिंडिकेट की विशेष बैठक 11 जुलाई को आयोजित की गयी है. बैठक में नवांगीभूत कॉलेजों के शिक्षकों के मामले पर विचार किया जायेगा. 29 जून को हुई सिंडिकेट की बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें