Advertisement
रांची : 11 बजे तय थी जिला परिषद की बैठक एक बजे तक नहीं आया कोई अधिकारी
तीन घंटे तक अधिकारियों के आने का इंतजार करती रहीं जिला परिषद उपाध्यक्ष अधिकारियों के नहीं अाने पर बैठक को स्थगित किया, कहा नोटिस भेजा जायेगा रांची : जिला परिषद के सभागार में बुधवार को खाद्य आपूर्ति मामले को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गयी थी. बैठक दिन के 11 बजे से आयोजित थी, लेकिन […]
तीन घंटे तक अधिकारियों के आने का इंतजार करती रहीं जिला परिषद उपाध्यक्ष
अधिकारियों के नहीं अाने पर बैठक को स्थगित किया, कहा नोटिस भेजा जायेगा
रांची : जिला परिषद के सभागार में बुधवार को खाद्य आपूर्ति मामले को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गयी थी. बैठक दिन के 11 बजे से आयोजित थी, लेकिन दोपहर एक बजे तक कोई भी अधिकारी बैठक में नहीं पहुंचा.
इधर, जिला परिषद उपाध्यक्ष पार्वती देवी, दर्जन भर से अधिक सदस्य और प्रमुख जिला परिषद भवन में करीब तीन घंटे तक अधिकारियों का इंतजार करते रहे. अधिकारियों के नहीं आने की वजह से बाद में बैठक को स्थगित कर दिया गया.
इस बारे में जिला परिषद उपाध्यक्ष ने कहा कि राज्य में अफसरशाही चरम पर है. इसी का नतीजा है कि चुने हुए जनप्रतिनिधियाें को बैठक में बुलाकर अधिकारी नदारद हो गये. उन्होंने कहा कि बैठक में नहीं आनेवाले जिम्मेदार अधिकारियों को नोटिस किया जायेगा. संतोषजनक जवाब नहीं आया, तो ऐसे अधिकारियों को हटाने के लिए राज्य सरकार के पास पत्र भी भेजा जायेगा.
उन्होंने कहा कि बैठक में भाग लेने के लिए सभी अधिकारियों को 28 जून को ही पत्र भेजा गया था. अगर अधिकारी कहीं व्यस्त थे, तो इसकी सूचना भी दी जानी चाहिए थी. हम बैठक के तिथि को आगे बढ़ाते, लेकिन किसी ने न तो फोन पर सूचना दी और न ही पत्र भेजा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement