रांची : राजधानी के 13 छात्रावासों में अवैध रूप से रह रहे छात्र-छात्राओं को प्रशासन ने छात्रावास खाली करने का निर्देश दिया है. जिला कल्याण पदाधिकारी अर्जुन मांझी के अनुसार अब तक 300 से अधिक छात्रों को नोटिस जारी कर दिया गया है. तीन जुलाई को 196 छात्रों के नाम से नोटिस जारी किया गया है. इसके बाद और 175 छात्रों को नोटिस जारी करने की कार्यवाही हो रही है.
श्री मांझी ने बताया कि इन छात्रों को चार जुलाई की रात तक का समय दिया गया था. छात्रावास खाली नहीं करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई होगी. इधर, सदर अनुमंडल पदाधिकारी अंजलि यादव का कहना है कि छात्रावास में अवैध तरीके से रह रहे छात्रों को नोटिस जारी कर दिया गया है. कल्याण पदाधिकारी की ओर से जैसा कहा जायेगा, वैसा किया जायेगा.
ज्ञात ही कि जिला प्रशासन की ओर से सभी छात्रावास में सर्च अभियान चलाया गया था. पिछली बार की घटनाओं को देखते हुए इस बार प्रशासन कहीं से चूकने की स्थिति में नहीं दिख रही है. इसे देखते हुए पिछले दिनों सर्च अभियान चलाया गया था. बताया गया कि रांची जिले के लगभग 13 छात्रावासों के विद्यार्थियों को नोटिस जारी किया गया है.