रांची : तैनात रहेंगे 2000 से अधिक जवान और अफसर
विपक्ष के बंद के आह्वान को देखते हुए बढ़ायी गयी राजधानी की सुरक्षा एसपी व डीएसपी के रैंक के अफसर के नेतृत्व गठित की गयी क्यूआरटी बाइक दस्ता करेगा गश्ती ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी रांची : भूमि अधिग्रहण बिल में संशोधन के विरोध में गुरुवार को विपक्ष द्वारा आहूत झारखंड बंद के […]
विपक्ष के बंद के आह्वान को देखते हुए बढ़ायी गयी राजधानी की सुरक्षा
एसपी व डीएसपी के रैंक के अफसर के नेतृत्व गठित की गयी क्यूआरटी
बाइक दस्ता करेगा गश्ती ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी
रांची : भूमि अधिग्रहण बिल में संशोधन के विरोध में गुरुवार को विपक्ष द्वारा आहूत झारखंड बंद के मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं. बंद के दौरान राजधानी में विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए 2000 से अधिक जवानों और पुलिस अफसरों को तैनात किया जायेगा.
तैनात किये जानेवाले जवानों में 1400 पुरुष, 400 महिला, 300 अफसर, तीन कैंप रैफ, दो कंपनी रैप और दो कंपनी इको के जवान शामिल रहेंगे.
इसके अलावा अलग से मजिस्ट्रेट की तैनाती का आदेश है. विभिन्न थाना क्षेत्र में निगरानी रखने के लिए बाइक दस्ता रहेगी. सभी डीएसपी, सिटी एसपी और ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में क्यूआरटी (क्विक रिएक्शन टीम) का गठन किया गया है. विभिन्न थाना में तैनात पुलिस अफसर और मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में भी क्यूआरटी का गठन किया गया है.
यहां बनाया गया है कैंप जेल : बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम मोरहाबादी, नेहरू स्टेडियम धुर्वा, खेलगांव स्टेडियम और पॉलिटेक्निक कॉलेज सिल्ली परिसर को कैंप जेल बनाया गया है.
सभी थानेदारों को दी गयी है विपक्ष के नेताओं की सूची
सभी थानेदारों को विपक्ष के नेताओं के नाम भी सूची भी उपलब्ध करायी गयी है. सूची में वैसे नेताओं का नाम शामिल हैं, जिनके नेतृत्व में लोग बंद कराने निकलते हैं.
उन सभी पर थानेदारों को विशेष रूप से निगरानी रखने का निर्देश डीसी और एसएसपी ने दिया है. विभिन्न चौक-चौराहों और संवेदनशील स्थानों पर भी पुलिस की तैनाती की गयी है. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन कैमरों के जरिये उपद्रवियों पर निगरानी के निर्देश दिये गये हैं. जुलूस में शामिल लोगों की वीडियोग्राफी भी करायी जायेगी. थानेदारों को सुबह से ही गश्ती पर रहने का निर्देश हैं.
इन जगहों पर तैनात रहेंगे पुलिस के जवान और मजिस्ट्रेट
कचहरी चौक, न्यू मार्केट, किशोरगंज, अपर बाजार, डेलीमार्केट बाजार, रोस्पा टावर, चर्च कॉम्प्लेक्स, शास्त्री चौक, रामविलास पेट्रोल पंप, बाजार समिति पंडरा, आइटीआइ बस स्टैंड, धुर्वा गोल चक्कर, प्रोजेक्ट भवन, डिबडीह पुल, हिनू चौक,
राजेंद्र चौक, अरगोड़ा चौक, हरमू चौक, हरमू बाजार, कडरू, अरगोड़ा स्टेशन, हटिया बाजार, चांदनी चौक, हटिया रेलवे स्टेशन, लोयला हॉस्टल, रांची यूनिवर्सिटी, कांटाटोली चौक, जेवियर कॉलेज, सुजाता चौक, बहू बाजार, रांची रेलवे स्टेशन, सरकारी बस स्टैंड, आदिवासी हॉस्टल, करमटोली चौक, लालपुर चौक, डंगराटोली चौक, आदिवासी पीजी हॉस्टल, हरिओम टावर, न्यूक्लियस मॉल, कोकर चौक, खेलगांव चौक, बीआइटी मोड़, रिम्स चौक, चिरौंदी चौक, अंतु चौक, मोरहाबादी, सीएमपीडीआइ गेट, चांदनी चौक, भारतीय जनता पार्टी कार्यालय हरमू, मुख्यमंत्री आवास, राम मंदिर कांके रोड, सिद्धो-कान्हू पार्क, राजभवन, एलपीएन शाहदेव चौक, बैंक मोड़ टाटीसिलवे, दुर्गा चौक बुंडू, एनएच बुंडू, भूइयाडीह तमाड़, रायडीह मोड़ तमाड़, एनएच तमाड़, राहे बाजार, राहे-सिल्ली बाजार, दशमफॉल, सोनाहातू ब्लॉक के पास, सोनाहातू-सिल्ली रोड, ब्लॉक चौक ओरमांझी, सांडी चौक सिकिदिरी, पुरुलिया रोड.