22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता ने विपक्ष के झारखंड बंद को नकारा, विकास विरोधियों को चुनाव में मजा चखायेंगे लोग : CM रघुवर

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि विपक्ष का नजरिया विकास विरोधी है. विपक्ष के झारखंड बंद को जनता ने विफल कर दिया. हमने भूमि अधिग्रहण कानून में छेड़छाड़ नहीं की बल्कि उसका सरलीकरण किया है. भूमि देने के बाद लोगों को दो से ढाई साल मुआवजा मिलने में लग जाते थे. अब 8 […]

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि विपक्ष का नजरिया विकास विरोधी है. विपक्ष के झारखंड बंद को जनता ने विफल कर दिया. हमने भूमि अधिग्रहण कानून में छेड़छाड़ नहीं की बल्कि उसका सरलीकरण किया है. भूमि देने के बाद लोगों को दो से ढाई साल मुआवजा मिलने में लग जाते थे. अब 8 माह में उन्हें मुआवजा मिल जायेगा. उन्होंने कहा, ‘सवा तीन करोड़ जनता ने कहा कि हम विकास के साथ हैं और विपक्ष की बंद को विफल कर दिया. विपक्ष से आग्रह करना चाहूंगा कि राजनीति के लिए कई मुद्दे हैं. नाकारात्मक बातों से प्रसिद्धि मिल सकती है पर सिद्धी नहीं. अगर ऐसा रहा तो नाकारात्मक सोच वालों को जनता 2019 में सबक सिखायेगी.

विपक्ष के झारखंड बंद का फ्लॉप बताते हुए मुख्‍यमंत्री ने कहा, ‘झारखंड की आम जनता विकास के साथ है. जमीन अधिग्रहण पर विपक्ष भ्रम फैला रहा है. हमें सड़क, कैनल, सब स्टेशन बनाना है. दिसंबर 2018 तक राज्य के हर कोने में बिजली पहुंचानी है. झारखंड की बच्चियों के लिए 100 कॉलेज बनाने हैं. ताकि बच्चियां ड्रॉप आउट न करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि पत्थलगड़ी के मामले में काफी सुधार हुआ है. झारखंड की आदिवासी जनता सजग हो गयी है. किसी के बहकाने से नहीं बहकने वाली, वो विकास के साथ चलने के लिए तैयार है.

सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए मुख्‍यमंत्री ने कहा कि सरकार जल संचय और जल प्रबंधन पर विशेष ध्यान दे रही है. एक साल में 6 लाख डोभा का निर्माण करवाया गया. ताकि बरसात का पानी उसमें जमा रहे और किसान सिंचाई में उसका प्रयोग कर सके. दो हजार बड़े तालाब की खुदाई करवायी गयी. झारखंड सिंचाई में बहुत पीछे है.

उन्‍होंने कहा कि केंद्र सरकार से अनुदान की मांग की गयी है. हम छोटे-छोटे चैक डैम का निर्माण करवा रहे हैं जो सीधे जनता की हाथों में देने जा रहे हैं. ग्रामीणों का पता है कि बारिश का पानी कहां रुकेगा. ऐसे में वो अच्छे तरीके से जल संचय कर सकेंगे. सिंचाई के क्षेत्र में आने वाले समय में आगे बढ़े ताकि किसान एक साल में तीन फसल उगा सके.

फसलों के समर्थन मूल्‍य बढ़ाने के PM मोदी के फैसले का बताया वरदान

मुख्‍यमंत्री रघुवर दास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फसलों के समर्थन मूल्‍य बढ़ाने के फैसले का किसानों के लिए वरदान बताया. जानकारी देते हुए उन्‍होंने कहा कि धान के समर्थन मूल्य में 200 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ोतरी की गयी है. धान का पुराना समर्थन मूल्य 1550 रुपये था जो अब बढ़कर 1750 रुपये किया गया है. मकई का पुराना समर्थन मूल्य 1425 रुपये प्रति क्विंटल था जो अब बढ़कर 1700 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है.

मुख्‍यमंत्री ने बताया कि मकई में 275 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गयी है. अरहर का पुराना समर्थन मूल्य 5450 रुपये प्रति क्विंटल था जो अब बढ़ाकर 5675 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है. अरहर में 225 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गयी है. मूंग का पुराना समर्थन मूल्य 5575 रुपये था जो अब बढ़ाकर 6975 रुपये किया गया है. मूंग में 1400 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गयी है.

उड़द का पुराना समर्थन मूल्य 5400 रुपये प्रति क्विंटल था जो अब बढ़ाकर 5600 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है. उड़द में 200 रुपये की प्रति क्विंटल कीमत में वृद्धि हुई है. रागी का पुराना समर्थन मूल्य 1900 रुपये प्रति क्विंटल था जो अब बढ़ाकर 2897 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है. रागी में 997 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गयी है.

मूंगफली का पुराना समर्थन मूल्य 4450 रुपये प्रति क्विंटल था जो अब बढ़ाकर 4890 रुपये प्रति क्विंटल किया गया. मूंगफली में 440 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गयी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव, गरीब और किसान का सर्वांगीण विकास ही सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें