जारी रहेगा रक्सौल-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन

रांची : हैदराबाद-रक्सौल-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन (07005/07006) का परिचालन वर्तमान समय तथा ठहराव के साथ जारी रहेगी. ट्रेन संख्या 07005 हैदराबाद से रात 9.30 बजे खुलेगी और अगले दिन शाम 5.30 बजे रक्सौल पहुंचेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 07006 रक्सौल से रात 1.30 बजे खुलेगी और अगले दिन रात 11.15 बजे हैदराबाद पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 07005 हैदराबाद-रक्सौल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2018 8:11 AM
रांची : हैदराबाद-रक्सौल-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन (07005/07006) का परिचालन वर्तमान समय तथा ठहराव के साथ जारी रहेगी. ट्रेन संख्या 07005 हैदराबाद से रात 9.30 बजे खुलेगी और अगले दिन शाम 5.30 बजे रक्सौल पहुंचेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 07006 रक्सौल से रात 1.30 बजे खुलेगी और अगले दिन रात 11.15 बजे हैदराबाद पहुंचेगी.
ट्रेन संख्या 07005 हैदराबाद-रक्सौल 02 अगस्त से 25 अक्टूबर तक कुल 13 ट्रिप करेगी. ट्रेन संख्या 07006 रक्सौल-हैदराबाद 05 अगस्त से 28 अक्टूबर तक कुल 13 ट्रिप करेगी. ट्रेन हैदराबाद से सिकंदराबाद, काजीपेट, नागपुर, गोंडिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, झारसुगुड़ा, राउरकेला, रांची, मुरी, बोकारो, गोमो, गया, किउल, जमालपुर, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी होकर रक्सौल पहुंचेगी. ट्रेन में दो सामनयान, 06 साधारण बोगी, 10 स्लीपर, 04 थ्री एसी, एक टूएसी सहित 23 कोच होंगे.

Next Article

Exit mobile version