ओरमांझी : हरमू का युवक रुक्का डैम में डूबा
ओरमांझी : आकाश सिंह (22 वर्ष) नामक युवक गुरुवार को रुक्का डैम में डूब गया. वह विद्यानगर, हरमू (रांची) निवासी उपेंद्र सिंह का पुत्र है. आकाश रुक्का ग्राम स्थित कल्याणी एग्रो इंडस्ट्रीज में काम करता है. समाचार लिखे जाने तक उसका पता नहीं चल पाया था. पुलिस ग्रामीणों के सहयोग से उसकी तलाश में जुटी […]
ओरमांझी : आकाश सिंह (22 वर्ष) नामक युवक गुरुवार को रुक्का डैम में डूब गया. वह विद्यानगर, हरमू (रांची) निवासी उपेंद्र सिंह का पुत्र है. आकाश रुक्का ग्राम स्थित कल्याणी एग्रो इंडस्ट्रीज में काम करता है. समाचार लिखे जाने तक उसका पता नहीं चल पाया था.
पुलिस ग्रामीणों के सहयोग से उसकी तलाश में जुटी थी. पुलिस का कहना है कि शुक्रवार को गोताखोर की मदद से युवक को डैम में खोजा जायेगा. जानकारी के अनुसार आकाश के साथ ही काम करनेवाला उसका दोस्त राजेश बेदिया अपने घर जोन्हा (अनगड़ा) गया था.
वह गुरुवार की शाम रुक्का लौटने वाला था. आकाश एक अन्य साथी के साथ बाइक से राजेश को लेने गया था. वह स्वर्णरेखा नदी पर निर्माणाधीन पुल पर बाइक खड़ी कर किनारे जाने के लिए पानी में घुस गया व गहराई का अंदाजा नहीं होने के कारण डूब गया.