चेंबर कार्यक्रम. ट्राइ के चेयरमैन डॉ आरएस शर्मा ने कहा
रांची : अमेरिका और चीन दोनों देशों को मिला कर जितना इंटरनेट का प्रयोग हो रहा है, उससे अधिक इंटरनेट का प्रयोग भारत में हो रहा है. यह एक बड़ी क्रांति है. यह बातें टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राइ) के चेयरमैन डॉ आरएस शर्मा ने गुरुवार को कही. डॉ शर्मा ट्राइ के तत्वावधान में चेंबर भवन में आयोजित कंज्यूमर आउटरिच प्रोग्राम में बोल रहे थे.
कम समय में होगा एमएनपी : उन्होंने कहा कि मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) को लेकर हो रही परेशानियों को दूर करने के लिए नया नियम लाया जा रहा है.
नया नियम शुक्रवार, शनिवार या अगले सप्ताह से लागू कर दिया जायेगा. नये नियम के तहत कम समय में एमएनपी किया जायेगा. साथ ही यह भी निर्देश दिया जायेगा कि जो भी जानकारी लेनी है, वह शुरुआत में ही ले ली जाये. इससे ग्राहकों का एमएनपी का काम जल्द हो सकेगा.
जितना चैनल देखें, उतने का पैसा दें : उन्होंने कहा कि ग्राहक अब जितना चैनल देखेंगे, उतने ही के पैसे का भुगतान करेंगे. ग्राहकों को अधिक पैसे का भुगतान करना पड़ता है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.
यह मंगलवार से प्रभावी हो गया है. कॉल ड्रॉप की समस्या को लेकर टावर वाइज अध्ययन किया जाये, तो पता चलेगा कि कितना कॉल ड्रॉप हो रहा है. इससे समस्या सुधरेगी. इसके पूर्व झारखंड चेंबर के अध्यक्ष रंजीत गाड़ोदिया, टेलीकम्यूनिकेशन उप समिति के चेयरमैन मनोज बजाज व आनंद मानेक ने झारखंड में दूरसंचार संबंधित समस्याएं व उसके निराकरण के लिए सुझाव से संबंधित ज्ञापन सौंपा.
सरकार ला रही नयी टेलीकॉम पॉलिसी
डॉ शर्मा ने सरकार जल्द ही नयी टेलीकॉम पॉलिसी लाने जा रही है. मोबाइल टावर को लेकर लोगों में काफी भ्रांतियां हैं. 5 जी आने के बाद काफी बड़ा बदलाव आयेगा. कई सदस्यों ने अपनी परेशानी रखी. मौके पर ट्राइ के एडवाइजर एसके दास, झारखंड डीओटी के डीडीजी वीके श्रीवास्तव, ट्राइ के सीनियर रिसर्च ऑफिसर अभिजीत, बीएसएनएल के जीएम (मार्केटिंग) रामाश्रय प्रसाद, रांची के जीएम अरबिंद प्रसाद, चेंबर के पूर्व अध्यक्ष पवन शर्मा, दीपक मारू व अन्य लोग उपस्थित थे.