रांची : आरक्षण मुद्दे पर धरना नौ को

रांची : केंद्रीय सरना समिति की बैठक शुक्रवार को प्रधान कार्यालय में हुई़ महासचिव संजय तिर्की ने कहा कि धर्मांतरित लोगों को जनजाति का लाभ नहीं देने के संदर्भ में सुप्रीम कोर्ट का आदेश लागू कराने की मांग को लेकर नौ जुलाई को केंद्रीय सरना समिति के बैनर तले मोरहाबादी में महात्मा गांधी की प्रतिमा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2018 5:36 AM
रांची : केंद्रीय सरना समिति की बैठक शुक्रवार को प्रधान कार्यालय में हुई़ महासचिव संजय तिर्की ने कहा कि धर्मांतरित लोगों को जनजाति का लाभ नहीं देने के संदर्भ में सुप्रीम कोर्ट का आदेश लागू कराने की मांग को लेकर नौ जुलाई को केंद्रीय सरना समिति के बैनर तले मोरहाबादी में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष धरना दिया जायेगा़ उन्होंने कहा कि ऐसे लोग रूढ़िवादी परंपरा, संस्कृति को नहीं मानते़
केंद्रीय अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने कहा कि मूल सरना आदिवासी एसटी आरक्षण के बावजूद रिक्शा चलाने को मजबूर है़ं ईसाई मिशनरी आदिवासी बन कर उनके अधिकार, धर्म- संस्कृति व परंपराआें पर हमला कर रहे है़ं
कार्यकारी अध्यक्ष बबलू मुंडा ने कहा कि सरना समाज अपनी धर्म- संस्कृति, रिवाज व परंपराओं पर आदिकाल से चल रहा है़ इसके जैसा कोई धर्म नही़ं ईसाई समाज रोम, जर्मनी की धर्म संस्कृति को अपनाता है़ वे किसी भी धर्म में शादी कर सकते हैं, जबकि सरना समाज में अपने गोत्र या अन्य समुदाय में विवाह करने पर सामाजिक दंड दिया जाता है़
जगलाल पाहन ने कहा कि सरना आदिवासियों को अपनी धर्म- संस्कृति व परंपराओं के प्रति जागरूक होना होगा़ रामसहाय सिंह मुंडा, ललित कच्छप, अमर मुंडा, संजय तिर्की, गौतम मुंडा, नीरा टोप्पो, चैतू उरांव व अन्य शामिल थे़

Next Article

Exit mobile version