रांची : सत्ता पक्ष-विपक्ष विशेष बहस के लिए आगे आये : सुदेश महतो

रांची : आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा है कि भूमि अधिग्रहण संशोधन बिल पर विधानसभा में विशेष बहस करायी जाये. पार्टी विधायकों का प्रतिनिधिमंडल विधानसभा अध्यक्ष से मिल कर उक्त मांग करेगा. श्री महतो ने कहा कि सदन ही समाधान. विपक्ष के झारखंड बंद से समाधान का रास्ता नहीं खुला है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2018 5:41 AM
रांची : आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा है कि भूमि अधिग्रहण संशोधन बिल पर विधानसभा में विशेष बहस करायी जाये. पार्टी विधायकों का प्रतिनिधिमंडल विधानसभा अध्यक्ष से मिल कर उक्त मांग करेगा.
श्री महतो ने कहा कि सदन ही समाधान. विपक्ष के झारखंड बंद से समाधान का रास्ता नहीं खुला है. जमीन अधिग्रहण जैसे संवेदनशील विषय पर बहस न होना चिंतनीय है. विधानसभा में तीन मिनट में इतने गंभीर विषय पर बिल का पारित हो जाना जनता की भावना के विपरीत है.
सदन में विपक्ष न तो सरकार का ही पक्ष सुनता है और न ही अपनी बात रखता है. विपक्ष को सदन में अपना पक्ष रखते हुए खुली बहस में भाग लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह संशोधन विधेयक विधानसभा से 12 अगस्त को पारित हुआ था. इस दौरान राज्य सरकार ने विधानसभा में भू–अर्जन अधिनियम–2013 की जटिल प्रक्रियाओं को कम करने की मंशा जतायी थी.
विधेयक के खिलाफ विपक्ष ने विधानसभा में हंगामा किया था. श्री महतो ने कहा कि जमीन अधिग्रहण के मुद्दे पर विधानसभा सत्र में दो दिनों का विशेष बहस हो. सत्ता-विपक्ष को नैतिक जिम्मेदारी के साथ विशेष बहस के लिए आगे आना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version