रांची : सेल आरएमडी ने लौह अयस्क के उत्पादन व आपूर्ति में तोड़ा रिकॉर्ड

रांची : स्टील अॉथोरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के रॉ मैटेरियल्स डिवीजन (आरएमडी) ने वर्ष 2018-19 के प्रथम तिमाही के दौरान लौह अयस्क के उत्पादन व उसकी आपूर्ति में पिछले सारे रिकाॅर्ड तोड़ दिये हैं. आरएमडी के झारखंड में स्थित किरीबुरु, मेघाहातुबुरु, गुआ, चिरिया व ओड़िशा के बोलानी, बरसुआ, तालडीह, कालटा स्थित लौह अयस्क खदान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2018 8:55 AM
रांची : स्टील अॉथोरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के रॉ मैटेरियल्स डिवीजन (आरएमडी) ने वर्ष 2018-19 के प्रथम तिमाही के दौरान लौह अयस्क के उत्पादन व उसकी आपूर्ति में पिछले सारे रिकाॅर्ड तोड़ दिये हैं.
आरएमडी के झारखंड में स्थित किरीबुरु, मेघाहातुबुरु, गुआ, चिरिया व ओड़िशा के बोलानी, बरसुआ, तालडीह, कालटा स्थित लौह अयस्क खदान में इस दौरान कुल उत्पादन व आपूर्ति क्रमश: 5.19 मिलियन टन (एमटी) व 5.11 एमटी रही, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में क्रमश: 15.4 प्रतिशत व 16.7 प्रतिशत अधिक है. साथ ही इन खदानों ने जून में मासिक तौर पर अब तक का सर्वश्रेष्ठ 1.85 मिलियन टन का उत्पादन करने की उपलब्धि हासिल की है. जून महीने में आरएमडी के सिर्फ बोलानी अयस्क खदान ने सबसे अधिक 151 रेक लौह अयस्क की लोडिंग की है.
मालूम हो कि सेल के स्टील प्लांटों ने बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए आरएमडी ने अपने लौह अयस्क का उत्पादन और बढ़ाने पर जोर दिया है. वर्तमान वित्तीय वर्ष में आरएमडी के ओड़िशा व झारखंड स्थित लौह अयस्कों के खदानों में कुल 24.50 मिलियन टन लौह अयस्क उत्पादन का लक्ष्य रखा है.

Next Article

Exit mobile version